ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। शहर के साथ लगते रामपुर हरोली पुल के पास एक तेज रफ्तार गाड़ी से सामने से बाइक को जोरदार टक्कर मार दी है। गाड़ी चालक बाइक सवार को करीब 20 मीटर तक घसीटते हुए ले गया।
बाइक चालक को मिली दर्दनाक मौत
इस भयानक हादसे में 40 वर्षीय बाइक चालक की दर्दनाक मौत हो गई है। हादसे में बाइक के भी परखच्चे उड़ गए हैं। बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: ED के सहायक निदेशक ने मांगी थी 25 करोड़ रिश्वत, मामले में बड़ा खुलासा
गाड़ी वाले ने उड़ाई बाइक
मिली जानकारी के अनुसार, मामले की जानकारी प्रत्यक्षदर्शी हरोली उपमंडल के करमपुर के रहने वाले गौतम ठाकुर ने पुलिस को दी। गौतम ने पुलिस को बताया कि जिस वक्त यह हादसा उस वक्त वो अपनी ड्यूटी के लिए जा रहा था। इसी दौरान एक तेज रफ्तार गाड़ी से विपरीत दिशा से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
आपको बता दें कि हादसा बीते कल दिन को रामपुर हरोली पुल के पास पेश आया है। यहां पंजाब नंबर PB07AM-2007 की तेज रफ्तार गाड़ी ने विपरीत दिशा में जाकर पंजाब नंबर की ही बाइक PB74-1798 को जोरदार टक्कर मार दी।
यह भी पढ़ें : साल 2025: जनवरी में आधा महीना बैंकों पर लटका रहेगा ताला, जानें कब-कब
सामने से मारी जोरदार टक्कर
बाइक को टक्कर मारने के बाद गाड़ी विपरीत दिशा में मुड़ गई। इस हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे वहां मौजूद लोगों द्वारा तुरंत इलाज के लिए रीजन अस्पताल पहुंचाया गया। जहां मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान दर्शन सिंह के रूप में हुई है- जो कि हरोली उपमंडल के रोड़ा गांव का रहने वाला था। हादसे के वक्त वो किसी काम से अपनी बाइक पर जा रहा था।
वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही परिजनों को सूचित कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। शुरुआती जांच में पाया गया है कि हादसा गाड़ी चालक की तेज रफ्तारी और लापरवाही के कारण पेश आया है। मामले की पुष्टि करते हुए DSP हरोली मोहन रावत ने बताया कि पुलिस टीम ने गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।