कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश की सर्पीली सड़कों पर आए दिन कई दर्दनाक हादसे पेश आ रहे हैं। ज्यादातर हादसे वाहन चालक की लापरवाही या तेज रफ्तारी के कारण पेश आ रहे हैं। ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा से सामने आया है। यहां एक बाइक सड़क हादसे का शिकार हो गई है।
हादसे में बाइक चालक की काफी गंभीर चोटें आईं। जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी। घायल ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: सतलुज में समाया डंपर, चालक का नहीं मिला कोई सुराग
बिजली के खंभे से टकराई बाइक
मिली जानकारी के अनुसार, जिला कांगड़ा के लघु गांव का रहने वाला 44 वर्षीय विकुल व्यास देर रात एक बजे बाइक पर सवार होकर अपने गंतव्य की ओर जा रहा था। इसी बीच इंदिरा गांधी स्टेडियम के पास लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता कार्यालय की चहारदीवारी के साथ लगते बिजली के खंभे के साथ लगते बिजली के खंभे से उसकी बाइक टकरा गई।
चालक को आई गंभीर चोटें
हादसे में विकुल गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद पपरोला के मल घोटा गांव के अमित शर्मा ने हादसे की सूचना बैजनाथ थाना पुलिस को दी। उधर, सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घायल को इलाज के लिए बैजनाथ अस्पताल पहुंचाया।
अस्पताल ले जा रहे थे, मगर...
जहां मौजूद डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे इलाज के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी। विकुल ने अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में गर्मी का कहर: इस दिन होगी बारिश, यहां जानें पूरी डिटेल
फोटोग्राफी का करता था काम
इसके बाद पुलिस टीम ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही परिजनों को भी हादसे के बारे में सूचित कर दिया। बताया जा रहा है कि विकुल फोटोग्राफी का काम करता था।
मामले की पुष्टि करते हुए DSP अनिल ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा। शुरुआती जांच में मामला लापरवाही से बाइक चलाने का लग रहा है। मगर मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। फिलहाल, पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम ने प्रत्यक्षदर्शियों के बयान भी कलमबद्ध कर लिए हैं।