#हादसा

December 5, 2024

हिमाचल : सड़क पार कर रहा था व्यक्ति, बाइक से हुई टक्कर- नहीं बची जान

शेयर करें:

ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। अंब उपनंडल के नैहरियां रोड पर बाइक की टक्कर से सड़क पर चल रहे एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई है। हादसे के वक्त व्यक्ति सड़क पार कर रहा था।

राहगीर की दर्दनाक मौत

यह दर्दनाक हादसा मोतीलाल नैहरियां रोड पर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पास हुआ है। मृतक के परिजनों का अभी पता नहीं चल पाया है। मृतक की पहचान 40 वर्षीय मोतीलाल उर्फ मनका के रूप में हुई है -जो कि अंब में अकेला रहता था। यह भी पढ़ें : हिमाचल : बस ने कुचली कार, महिला की थमी सांसें- दूसरे की हालत नाजुक

सड़क पार कर रहा था मोतीलाल

जानकारी के अनुसार, मोतीलाल बीती देर रात नैहरियां रोड पर सड़क क्रास कर रहा था। इसी दौरान अंब चौंक की तरफ से आ रही एक बाइक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में मोती लाल और बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए।

बाइक से मोतीलाल की टक्कर

वहीं, मौजूद लोगों द्वारा दोनों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान मोतीलाल ने दम तोड़ दिया। जबकि, बाइक चालक विनय शर्मा अभी भी अस्पताल में उपचाराधीन है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : पंचतत्व में विलीन हुए सूबेदार मेजर संदीप, बेटी ने दी मुखाग्नि

नहीं मिला कोई पहचान पत्र

उधर, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम को मोतीलाल के पास से कोई पहचान पत्र नहीं मिला है। पुलिस टीम को मोतीलाल द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा मोबाइल नंबर मिला है, लेकिन वो भी किसी अन्य व्यक्ति का बताया जा रहा है। ऐसे में मोतीलाल के परिजनों का पता लगाने में पुलिस को दिक्कत आ रही है।

दर्जी की दुकान पर करता था काम

शुरुआती जांच में पाया गया है कि कुछ समय पहले मोतीलाल एक चाय-समोसे की दुकान पर काम करता था। वर्तमान में वो एक दर्जी की दुकान पर काम कर रहा था। यह भी पढ़ें : हिमाचल : वीडियो शेयर कर घर से कहीं चला गया बेटा, परिवार को ऐसी हालत में मिला मामले की पुष्टि करते हुए DSP अंब वसूधा सूद ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भेज दिया है। मृतक के परिजनों का पता लगते ही शव उनके हवाले कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने बाइक चालक विनय शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख