#हादसा

January 8, 2025

हिमाचल : लकड़ियां लाने गया था व्यक्ति, बर्फ पर फिसलकर खाई में गिरा

शेयर करें:

चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां भरमौर की दुर्गठी पंचायत में लकड़ियां लेने जा रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई है। व्यक्ति की मौत बर्फ पर फिसलने के कारण हुई है। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दुख का माहौल है।

लकड़ियां लाने गया था शख्स

बताया जा रहा है कि घटना के वक्त व्यक्ति घर के साथ लगते जंगल में ईंधन की लकड़ी लाने गया था। मगर रास्ते में उसके साथ हादसा पेश आ गया और उसकी जान चली गई। यह भी पढ़ें : हिमाचल : बैलेंस बिगड़ने से पैराग्लाइडर क्रैश, पायलट और पर्यटक था सवार

बर्फ पर फिसला पैर

मिली जानकारी के अनुसार, दुर्गठी के धरकोता गांव का 48 वर्षीय हरबंस सिंह बीते कल घर से जंगल में लकड़ियां लाने के लिए गया हुआ था। इस दौरान रास्ते में जमी बर्फ पर उसका पांव फिसला और वो खाई में गिर गया।

खाई में गिर गया हरबंस

इस घटना में हरबंस सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने कड़ी मशक्कत कर उसे खाई से बाहर निकाला और आनन-फानन में उपचार के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया। मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी। अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह भी पढ़ें : हिमाचल में बंपर भर्ती- दसवीं पास भी ले सकते हैं साक्षात्कार में भाग, यहां देखें डिटेल

नहीं बच पाई जान

उधर हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। मामले की पुष्टि करते हुए SP चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि भरमौर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस टीम द्वारा मामले की जांच की जा रही है। पीड़ित परिवार को प्रशासन की ओर से 25 हजार रुपए फौरी राहत दी गई है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख