चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में मणिमहेश यात्रा के दौरान एक दुखद हादसा पेश आया है। भरमौर-भरमाणी सड़क पर गाड़ी गहरी खाई में गिर गई है। हादसे मे तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि, दस लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मृतकों में दो युवतियां और एक युवक शामिल है।
हादसे के बाद कार चालक फरार
बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुए सभी लोग मणिमहेश यात्रा से लौट रहे थे और ब्राह्मणी माता के दर्शन के लिए जा रहे थे। हादसे के बाद से कार चालक फरार हो गया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल की गेंदबाज रेणुका ठाकुर T-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में शामिल
खाई में गिरी कार
जानकारी के अनुसार, पठानाकोट के रहने वाले यात्री गाड़ी नंबर HP02C-0345 में सवार होकर माता ब्राह्मणी के दर्शन करने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान कार खाई में गिर गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
3 की मौत, 10 घायल
जबकि, दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में से चार लोगों की गंभीर हालते को देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज चंबा रेफर कर दिया गया है। बाकी 6 घायल सिविल अस्पताल भरमौर में उपचाराधीन हैं। जिनमें से दो-तीन लोगों को रेफर करने की जरूरत पड़ सकती है।
यह भी पढ़ें: मानसून सत्र- आज फिर हंगामे के आसार- विपक्ष सदन में उठाएगा ये मुद्दे
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
मृतकों की सूची-
तीनों मृतक पंजाब के पठानकोट के रहने वाले थे। मृतकों की पहचान
- नेहा (21) पुत्री जनक, निवासी पठानकोट
- दीक्षा (39) पुत्री राजेश कुमार, निवासी पठानकोट
- लाडी (संतरूप) (40) निवासी पठानकोट के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें: CM बोले- अब करुणामूलकों को मेरिट और एजुकेशन के आधार पर मिलेगी नौकरी
घायलों की पहचान-
- गौरव (17) पुत्र राकेश कुमार, निवासी पठानकोट
- मानव (22) पुत्र अशोक कुमार, निवासी पठानकोट
- शिखा (27) पुत्री राज कुमार, निवासी पठानकोट
- सौरव (33) पुत्र सुमन कुमार, निवासी पठानकोट
- राहुल कुमार (33) पुत्र बजलीत गुलाटी, निवासी पठानकोट
- विशाल (34) निवासी पठानकोट
- आरती (40) पत्नी संतरूप, निवासी पठानकोट
- राजेश (45) पुत्र नेक राम, निवासी पठानकोट
- विवेक कुमार (22) पुत्र पप्न शाहीन निवासी वुन्देलशहर
- आशीष (18) पुत्र गुड्डू, निवासी उत्तर प्रदेश