चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां दवारी फाट क्षेत्र में जल शक्ति विभाग के एक बेलदार की खाई में गिरने के कारण मौत हो गई है। मृतक की पहचान भागी राम के रूप में हुई है- जोकि जियुना गांव का रहने वाला था।
घर से ड्यूटी के लिए निकला था बेलदार
बताया जा रहा है कि भागी राम सुबह-सवेरे 6 बजे अपने घर से सुंदरी में ड्यूटी देने के लिए निकला था। दोपहर के समय जब भागी राम का भतीजा, जो कि खच्चर में ढुलाई का काम करता है। वह सामान ढोने के लिए दवारी फाट के रास्ते से खच्चरों को लेकर जा रहा था। इसी बीच उसकी नजर नीचे करीब 10 मीटर खाई में बेसुध पड़े व्यक्ति पर पड़ी।
भतीजे को खाई में पड़ा मिला शव
इसके बाद जब उसने करीब जाकर देखा तो उसके होश उड़ गए। उसने देखा कि खाई में बेसुध पड़ा व्यक्ति और कोई नहीं बल्कि उसका चाचा है। इसको लेकर उसने तुरंत अपने परिजनों और पुलिस को सूचित किया।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में SPO जवान के घर से आई गोली चलने की आवाज : लोग पहुंचे तो..
मौत के असली कारणों का खुलासा
वहीं, मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। शुरुआती जांच में बताया जा रहा है कि भागी राम की मौत पांव फिसलकर खाई में गिरने के कारण हुई है। मगर मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।
यह भी पढ़ें: दो मासूम बेटे पीटते रहे कमरे का दरवाजा, अंदर स्वर्ग सिधार चुका था पिता
हिमाचल से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें:
शादी के एक दिन बाद दुल्हनिया प्रेमी संग हुई फरार
यह मामला चंबा जिले के भरमौर से सामने आया है। यहां एक युवती की बीती 11 जुलाई को शादी हुई थी। 12 जुलाई को बारात नई-नवेली दुल्हन को अपने साथ लेकर घर लौटी थी। ससुराल में शादी की सभी रस्में पूरी करने के बाद 13 जुलाई को नवविवाहिता अपने पति के साथ मायके गई।
मायके में उसने अपनी मां के साथ सोने का हवाला देकर पति को अलग कमरे में सोने के लिए कहा। इसी बीच आधी रात को वह बिना किसी को कुछ बताए घर से अपने प्रेमी के साथ रफू-चक्कर हो गई। नवविवाहिता का प्रेमी भी उसी के क्षेत्र...
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें