कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला में एक 63 वर्षीय व्यक्ति ब्यास नदी में बह गया है। पिछले दो दिन से SDRF की टीमों द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। मगर अभी तक लापता व्यक्ति का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। लापता व्यक्ति की पहचान 63 वर्षीय लेखराज के रूप में हुई है- जो कि सकराला गांव का रहने वाला था।
ब्यास नदी में डूबा व्यक्ति
शुरुआती जांच में बताया जा रहा है कि लेखराज पैर फिसलने के कारण नदी में गिर गया था। इसके बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। मगर रात होने के कारण सर्च ऑपरेशन शुरू नहीं हो पाया।
दो दिन से लापता, नहीं मिल पाया सुराग
वहीं, अगली सुबह पुलिस और SDRF की टीम द्वारा नदी पर सर्च ऑपरेशन शुरु किया गया। हालांकि, लेखराज को लापता हुए दो दिन हो गए हैं, लेकिन अभी तक उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा है।
यह भी पढें: ड्यूटी करने जा रहा था 24 साल का गुलशन: कूहल में गिरा- चली गई जा.न
शूटिंग में करने गया था रोल
लेखराज के बेटे ने बताया कि घलोर चंबापत्तन में नदी किनारे किसी बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग की चल रही है। इस फिल्म की शूटिंग के निर्माता ने गांव के कुछ लोगों को दिहाड़ी पर रोल करने के लिए बुलाया था। इसी के चलते लेखराज भी शूटिंग में हिस्सा लेने के लिए चला गया।
पत्थर से फिसला पैर
इसी दौरान शूटिंग खत्म होने के बाद लेखराज जब घर के लिए लौट रहा था तो लेखराज का पैर एक पत्थर से फिसल गया और ब्यास नदी में गिर गया। नदी के तेज बहाव में उसे डूबता देख आसापास के लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन लेखराज का कुछ पता नहीं चल पाया।
यह भी पढें: अपने ही ट्रक से लट.क गया 43 साल का बबलू: करता था वेरका दूध की सप्लाई
अच्छे से आता था तैरना
लेखराज के बेटे ने बताया कि उसके पिता को अच्छे से तैरना आता था। मगर इसके बावजूद भी वह नदी के तेज बहाव से खुद को बचा नहीं पाए। फिलहाल, लेखराज की तलाश के लिए नदी में SDRF की टीमों द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है। वहीं, गोताखोरों की टीमों को भी बुलाने का आग्रह किया गया है।