सिरमौर। बहुत बार ऐसा होता है कि बच्चे घर पर बता कर कुछ और जाते हैं और पहुंचते कहीं और हैं। हालांकि, इस दौरान कई बच्चे किसी बड़े हादसे का शिकार भी हो जाते हैं। ऐसा ही कुछ हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के 16 साल के सौरभ के साथ हुआ है।
घर से गया था भंडारा खाने
सौरभ घर पर भंडारे के लिए कह कर निकला था। मगर वह अपने दो दोस्तों के साथ नदी में नहाने चला गया। वह नदी में नहाने उतारा और उसकी मौत हो गई। किशोर की मौत की बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
नहाते समय नदी में डूबा सौरभ
मिली जानकारी के अनुसार, जिला सिरमौर के पांवटा साहिब स्थित भाटांवली का रहने वाला सौरभ बीते कल अपने दो दोस्तों के साथ बाता नदी में नहाने गया था। इसी बीच वह नदी के तेज बहाव में फंसकर डूब गया। सौरभ को डूबता देख उसके दोस्तों ने चिल्लाना शुरू किया।
दोस्तों के चिल्लाने पर पहुंचे लोग
उसके साथी दोस्तों के काफी देर तक चिल्लाने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और सौरभ को गंभीर हालत में बाहर निकाला। इसके बाद उन्होंने उसे सिविल अस्पताल पांवटा साहिब पहुंचाया। मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी।
यह भी पढ़ेें: 26 साल के बेटे ने खुद समाप्त कर ली जीवनलीला- पसरा मातम
अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया। साथ ही मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।
दो दोस्त भी थे साथ
बताया जा रहा है कि सौरभ दून वैली स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ता था। बीते कल सौरभ स्कूल से आने के बाद अपने 2 दोस्तों के साथ घर से भंडारे में जाने को बोलकर निकला। मगर वह भंडारे में जाने से पहले नदी में नहाने चला गया और हादसे का शिकार हो गया।
यह भी पढ़ेें: NIT हमीरपुर का छात्र लेंटर से गिरा, दोस्त अस्पताल ले गए मगर…
मामले की पुष्टि करते हुए DSP पांवटा साहिब अदिति सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने परिजनों के बयान कलमबद्ध कर मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।