सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। हादसे में एक बाइक दीवार और खंभे से टकरा गई है। हादसे के वक्त बाइक पर दो युवक सवार थे। हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई है और दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हादसे का शिकार हुई बाइक
बताया जा रहा है कि दोनों दोस्त किसी काम से जा रहे थे। मगर बीच रास्ते में दोनों बाइक हादसे का शिकार हो गई। बेटे की मौत से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : हाईवे पर पलटी वॉल्वो बस, 35 यात्री थे सवार- मची चीख-पुकार
बरोटीवाला (सोलन)। बरोटीवाला थाने के तहत आरआर कास्टिंग कंपनी के समीप एक बाइक दीवार और खंभे से टकरा गई। इससे बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।
घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद उसे नालागढ़ डेड हाउस में रखवा दिया है। मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है
यह भी पढ़ें : साल 2025: जनवरी में आधा महीना बैंकों पर लटका रहेगा ताला, जानें कब-कब
एक साथ जा रहे थे दो दोस्त
मिली जानकारी के अनुसार, रामशहर का रहने वाला राजकुमार और कांगड़ा निवासी अरुण बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। इसी दौरान उनकी RR कास्टिंग कंपनी के साथ दीवार और खंभे के साथ उनकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गई।
एक की मौत, दूसरे की हालत नाजुक
हादसे में बाइक सवार दोनों दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा दोनों घायलों को उपचार के लिए झाड़माजरी के एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया- जहां मौजूद डॉक्टरों ने राजकुमार को मृत घोषित कर दिया। जबकि, अरुण की हालत नाजुक बताई जा रही है। उसे प्राथमिक इलाज के बाद PGI रेफर कर दिया गया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : रेन शेल्टर में पड़ी मिली देह, परिवार का नहीं चल पाया पता
मामले की पुष्टि करते हुए ASP अशोक वर्मा ने बताया कि आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा। फिलहाल, हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस टीम द्वारा मामले की जांच की जा रही है।