सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला से एक ब्लास्ट की खबर सामने आई है। यहां बरोटीवाला के झाड़माजरी कुंजाहल में एक किराए की बिल्डिंग में फ्रिज ब्लास्ट हुआ है। यह इलाके में इस तरह की पहली घटना है। ब्लास्ट इतना जोरदार था कि बिल्डिंग के तीन कमरों की दीवारें पूरी तरह से ध्वस्त हो गई हैं।
फ्रिज में हुआ ब्लास्ट
अभी फ्रिज के ब्लास्ट होने का कारण पता नहीं चल पाया है। मगर धमाके के बाद से क्षेत्र के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल है।
यह भी पढ़ें: कुल्लू में हुई NSG कमांडोज की मॉक ड्रिल: हमास ने कहा है- बदला लेंगे
तीन गंभीर घायल, PGI रेफर
हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें झाड़माजरी के एक निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें PGI रेफर कर दिया गया है। घायलों की पहचान गौरत और प्रशांत के रूप में हुई है। जबकि, तीसरे घायल की अभी पहचान नहीं हो पाई है।
जानकारी के अनुसार, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंच गई है। SP बद्दी इल्मा अफरोज ने भी घटनास्थल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया है।
यह भी पढ़ें: SP शिमला पर भड़के जयराम- ड्रोन से रखी जा रही नजर, फोन भी कर रहे टैप
मामले की पुष्टि करते हुए ASP अशोक वर्मा ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा घटना की जांच की जा रही है। फॉरेंसिक टीम द्वारा हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है।