#हादसा

December 13, 2024

हिमाचल : बैंक से घर लौट रहा था नितिश, स्कूटी को अज्ञात वाहन ने किया हिट

शेयर करें:

ऊना। हिमाचस प्रदेश के ऊना जिले में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां ऊना-नंगल मुख्यमार्ग पर रक्कड़ कॉलोनी में एक स्कूटी सवार अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया है। हादसे में स्कूटी सवार व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि, दूसरे वाहन चालक का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है।

अज्ञात वाहन की चपेट में आई स्कूटी

हादसे में स्कूटी भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। मृतक की पहचान 33 वर्षीय नितिश अशोत्रा के रूप में हुई है- जो कि ऊना का रहने वाला था। नितिश मैहतपुर के एक बैंक में जॉब करता था। यह भी पढ़ें : हिमाचल की 6 वर्षीय अराध्या को थ्री व्हीलर ने कुचला, भाई भी था साथ; मची चीख-पुकार

स्कूटी चालक की मौत

जानकारी के अनुसार, बीते कल नितिश अपने दोपहिया वाहन पर मैहतपुर की तरफ जा रहा था। इसी दौरान रक्कड़ कॉलोनी में नितिश एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। हादसे में नितिश की मौके पर ही मौत हो गई।

परिवार में मची चीख-पुकार

हादसे के वक्त वहां मौजूद लोगों ने तुरंत हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने नितिश के जेब से पहचान पत्र निकाल कर उसके घर पर हादसे की खबर दी। फिर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भे दिया। बेटे की मौत की खबर सुनने के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई। यह भी पढ़ें : हिमाचल कैबिनेट: गेस्ट टीचर भर्ती को मंजूरी, खनन रक्षकों, शिक्षा विभाग में होगी भर्ती

CCTV खंगाल रही पुलिस

शुरुआती जांच में पता नहीं चल पाया है कि नितिश की स्कूटी को किस दोपहिया वाहन ने टक्कर मारी है। फिलहाल, पुलिस टीम द्वारा मौके पर लगे CCTV की फुटेज को खंगाला जा रहा है। मामले की पुष्टि करते हुए SP ऊना राकेश सिंह ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है। जल्द ही पता लगा लिया जाएगा कि स्कूटी सवार को किस वाहन ने हिट किया है। पुलिस टीम द्वारा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख