#हादसा

November 13, 2024

हिमाचल : RTO के ड्राइवर को बाइक चालक ने कुचला, नाके पर था तैनात

शेयर करें:

सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में एक तेज रफ्तार बाइक चालक ने नाकाबंदी के दौरान RTO नालागढ़ के ड्राइवर को टक्कर मार दी है। हादसे में RTO के ड्राइवर की मौत हो गई है। हादसे के बाद से बाइक चालक मौके से फरार हो गया है।

RTO के ड्राइवर को मिली दर्दनाक मौत

यह दुखद हादसा बद्दी के तहत मानपुरा चौक के नाके पर पेश आया है। पुलिस टीम द्वारा फरार बाइक चालक की तलाश की जा रही है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : चलते-चलते बीच रास्ते पलटी जीप, दोस्त के सामने युवक ने त्यागे प्राण

RTO ने लगाया था नाका

मिली जानकारी के अनुसार, मानपुरा चौक पर गरुद्वारा के पास RTO नालागढ़ ने नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान RTO की गाड़ी के पास खड़े उनके चालक को एक तेज रफ्तार बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में RTO का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया और बेहोश होकर गिर गया।

बाइक चालक ने उड़ाया ड्राइवर

जिसके बाद उसे तुरंत उपचार के लिए नालागढ़ अस्पताल ले जाया गया। जहां मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान रमेश चंद (56) के रूप में हुई है- जो कि हमीरपुर के भोरंज का रहने वाला था। यह भी पढ़ें : हिमाचल : 3 दिन से बंद था कमरा, अंदर जाकर देखा तो थम चुकी थी ड्राइवर की सांसें

फरार हो गया बाइक चालक

मामले की पुष्टि करते हुए ASP बद्दी अशोक वर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है। बाइक चालक के खिलाफ लापरवाही से ड्राइविंग करने को लेकर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। बाइक चालक के खिलाफ BNS की धारा 281A, 106 और 187 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज कार्रवाई की जा रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख