#हादसा
January 24, 2025
हिमाचल: मां के दुपट्टे से खेल रहा था 8 साल का कार्तिक, नजर पड़ी तो...
खेल-खेल में आठ वर्षीय बच्चे की मौत से मंडी में शोक
शेयर करें:
मंडी। हिमाचल प्रदेश में एक दिल-दहला देने वाला मामला सामने आया है। बच्चों की अठखेलियां कब मातम में बदल जाए, इसका किसी को कोई पूर्वाभास नहीं होता। ऐसा ही एक मामला प्रदेश के जिला मंडी में रिपोर्ट किया गया है। यहां एक 8 वर्षीय बालक की अपने ही घर के आंगन में खेल-खेल में मौत हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार उपमंडल जोगिंद्रनगर शहर के साथ लगती हराबाग पंचायत में एक आठ वर्षीय बच्चा अपने आंगन में नाच-कूद रहा था। इस दौरान बच्चे की माता रूपी देवी अपनी देवरानी अंकु देवी के साथ घर का काम करने में व्यस्त थी। इसी बीच 8 साल के कार्तिक ने खेलते-खेलते कपड़े सुखाने वाली तार में अपनी मां का दुपट्टा लटका दिया। दुपट्टे को झूला बनाकर कार्तिक ने झूलना शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें: स्कूल बस के नीचे आया डेढ़ साल का मासूम, मां-बाप ने खो दिया बेटा
मगर अचानक से दुपट्टा कार्तिक के गले में फंस गया और उसकी मौत हो गई। कछ समय बाद जब कार्तिक की मां की नजर उस पर पड़ी तो, उसे दुपट्टे से लटका हुआ देखा। आनन-फानन में कार्तिक को दुपट्टे से निकाला गया और तुरंत उसे जोगिंद्रनगर अस्पताल ले जाया गया। मगर अस्पताल में मौजूद डॉक्टर ने कार्तिक को मृत घोषित कर दिया। कार्तिक के पिता जोगिंद्रनगर के नागचला में सड़के किनारे चाय-पकौड़े की दुकान करते हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: खड्ड में डूबा 17 वर्षीय आर्यन, चार दोस्तों के साथ गया था नहाने
बेटे की मौत के बाद से ही माता-पिता बेसुध हो गए। बच्चे की अचानक हुई मौत से पूरे गांव में मातम पसर गया है। मामले की पुष्टि करते हुए जोगिंद्रनगर पुलिस थाना प्रभारी अश्विनी शर्मा ने बताया कि, पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। साथ ही मृतक की मां के बयान कलमबद्ध कर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा मामले में आगामी कार्रवाई जारी है।