#हादसा

November 14, 2024

हिमाचल : पांच बहनों से छिन गया इकलौता भाई, लिफ्ट लेकर आ रहा था घर

शेयर करें:

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से बहेद दुखद खबर सामने आई है। जिले के मस्तभोज क्षेत्र में स्थित जामना गांव के 25 वर्षीय युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई है। हादसे के वक्त युवक गाड़ी में लिफ्ट लेकर वापस अपने घर की ओर आ रहा था।

जवान युवक की मौत

हादसे के बाद से पूरे परिवार में मातम पसर गया है। इस दर्दनाक हादसे में एक बाप-बेटी भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे में घायल हुई बच्ची की उम्र चार साल बताई जा रही है। यह भी पढ़ें हिमाचल : काम के सिलसिले में निकला शख्स हुआ गायब, दर-दर भटक रहा परिवार

पांच बहनों का था इकलौता भाई

मृतक की पहचान अंकित के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि अंकित अपनी पांच बहनों का इकलौता भाई था। अंकित की मौत के बाद परिवार गहरे सदमे में है। पूरे गांव में मां और बहनों के रोने की चीख-पुकार मची हुई है।

बाइक ठीक करवाने गया था अंकित

मिली जानकारी के अनुसरा, बुधवार को अंकित अपनी बाइक ठीक करवाने के लिए उत्तराखंड गया हुआ था। वहां से वापस आते वक्त दोपहर को उसने गाड़ी नंबर UK12C3803 से लिफ्ट ले ली, लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था। यह भी पढ़ें : संजौली मस्जिद मामले में सुनवाई आज, मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी की याचिका पर होगा फैसला

घर आने के लिए ली लिफ्ट

दरअसल, जिस गाड़ी में अंकित ने अपने घर आने के लिए लिफ्ट ली वो गाड़ी छिबरोग क्षेत्र में सड़क दुर्घटना का शिकर हो गई। दुर्भाग्य से गाड़ी अनियंत्रित होकर नदी की ओर गहरी खाई में गिर गई। हादसे के वक्त गाड़ी में अंकित समेत तीन लोग सवार थे।

गहरी खाई में गिरी कार

हादसे में कार सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा घायलों को उपचार के लिए तुरंत विकासनगर अस्पताल में भर्ती करवाया गया- जहां अंकित ने दम तोड़ दिया। जबकि, गाड़ी में सवार बाप-बेटी अभी भी अस्पताल में उपचाराधीन हैं। घायलों की पहचान  उत्तराखंड के रहने वाले जयपाल (32) और ताशी (4) के रूप में हुई है। यह भी पढ़ें : हिमाचल: पुल से नदी में कूद गई 20 साल की युवती, परिजनों ने बताई वजह

अंकित को मिली दर्दनाक मौत

उधर, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया। जवान बेटे की मौत की खबर सुनने के बाद से परिवार में चीख-पुकार मची हुई है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख