धर्मशाला। हिमाचल के जिला कांगड़ा में कांगड़ा वैली कार्निवल चल रहा है। आज यानी बुधवार को कार्निवल की अंतिम सांस्कृतिक संध्या आयोजित होगी। लेकिन उससे पहले ही कार्निवल की स्टेज पर एक बड़ा हादसा हो गया है। दरअसल स्टेज पर रिहर्सल कर रहे कलाकारों को यहां करंट लग गया है। जिसमें से एक कालाकार बुरी तरह से घायल हुआ है।
कार्निवल की स्टेज पर कलाकार को लगा करंट
दरअसल आज बुधवार को कांगड़ा वैली कार्निवल की अंतिम सांस्कृति संध्या का आयोजन होगा। अंतिम संध्या में केसल के थाईकुड़म ब्रिज बैंड भी अपनी प्रस्तुति देगा। अपनी प्रस्तुति से पहले संबंधित बैंड के कलाकार स्टेज पर रिहर्सल कर रहे थे। इसी दौरान एक कलाकार द्वारा हाथ में पकड़े माइक में करंट आ गया। करंट लगने से वह अचेत हो गया।
यह भी पढ़ें : शिमला से डगशाई जेल तक -10 बार शिमला आए थे महात्मा गांधी, यहां जानें अनसुने किस्से
हाथ में पकड़े माइक से लगा करंट
कलाकार को करंट लगने का पता चलते ही उसके अन्य साथियों ने कुर्सियों की मदद से अचेत पड़े कलाकार के हाथ से माइक छुड़वाने का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि दो कलाकारों को इस दौरान करंट लगा था। जिसमें से एक कलाकार तो ठीक था, लेकिन दूसरा कलाकार अचेत हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा।
यह भी पढ़ें : हिमाचल- ग्राम सभा में नहीं शामिल हुआ 1500 वाला मुद्दा, 9 एजेंडे तय- जानें डिटेल
घायल को अस्पताल पहुंचाने के लिए नहीं मिली एंबुलेंस
कांगड़ा वैली कार्निवल में प्रशासन की व्यवस्थाओं के दावे भी खोखले साबित हुए। करंट लगने से अचेत हुए कलाकारों ने जब उसे अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस की मांग की तो पता चला कि मौके पर कोई भी एबुलेंस मौजूद नहीं है। जिसके चलते अचेत कलाकार को अन्य वाहन में ही अस्पताल पहुंचाना पड़ा। हादसे के बाद एंबुलेंस भी पुलिस मैदान पर पहुंची, लेकिन तब तक अचेत कलाकार को अस्पताल में भर्ती करवा दिया था।
यह भी पढ़ें: कंगना ने लिखा- देश के पिता नहीं, लाल होते हैं: बयान से मचा बवाल
एडीसी सौरभ जस्सल ने लिया जायजा
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पुलिस थाना की टीम भी मौके पर पहुंची। सदर थाना प्रभारी नारायण सिंह ने स्टेज आपरेटर से घटना बारे जानकारी ली। साथ ही उन्हें पूरे सामान का दोबारा निरीक्षण करने को कहा। वहीं, इसके बाद मौके पर एडीसी सौरभ जस्सल भी पहुंचे। उन्होंने भी स्टेज का जायजा लिया।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: कमरे में बेटे को देख मां की निकल गई चीख; दुनिया छोड़ चुका था लाडला
5वीं स्टार नाइट सतिंदर सरताज के नाम
बता दें कि आज बुधवार को कांगड़ा वैली कार्निवल की 5वीं सांस्कृतिक संध्या है। आज की सांस्कृतिक संध्या में सुरों के सरताज सतिंदर सरताज अपनी मखमली आवाज का जादू बिखेरेंगे। इसके अलावा केरल का थाईक्कुडम ब्रिज रॉक बैंड भी अपनी प्रस्तुति देगा। आज कांगड़ा वैली कार्निवल में ड्रोन शो, कांगड़ा दर्शन, हॉट एयर बैलून राइड और कैमल राइड सहित कई गतिविधियां रहेंगी।