नाहन। हिमाचल प्रदेश में बढ़ते आवारा पशु कभी सड़क हादसों का कारण बन रहे हैं तो कभी यह पशु आम जनता को नुकसान पहुंचा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला हिमाचल के सिरमौर जिला से सामने आया है। यहां एक सेना के जवान पर आवारा सांड ने हमला कर दिया।
फौजी पर आवारा सांड ने किया हमला
नाहन विधानसभा क्षेत्र की बनकला पंचायत के भूड़ गांव में एक सेना के जवान पर आवारा सांड ने हमला कर दिया। जवान पर सांड ने उस समय हमला किया जब जवान शाम के समय घर से कुछ ही दूरी पर दूध लेने के लिए गया था। जैसे ही वह सड़क पर खड़े आवारा सांड के पास से गुजरा तो उस सांड ने उस पर पीछे से जोरदार हमला कर दिया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में चुना जाएगा नया BJP अध्यक्ष: 9 नेता कर रहे लॉबिंग, जयराम ठाकुर को बड़ी जिम्मेदारी
कई फीट हवा में उछाला
बताया जा रहा है कि जवान राहुल भंडारी अभी कुछ दिन पहले ही घर छुट्टी आया था। इसी बीच वह बीती शाम को दूध लेने के लिए चला गया। लेकिन दूध लेकर वापस लौटते समय उस पर सांड ने हमला कर दिया। सांड ने राहुल को अपने सींगों पर उठाकर कई फीट हवा में उछाल दिया। जिसके चलते जवान सिर के बल जमीन पर गिरा।
यह भी पढ़ें : हिमाचल के स्कूलों में टीचर और बच्चे नहीं बना पाएंगे रील्स, सोशल मीडिया यूज पर लगी रोक
लोगों ने प्रशासन से उठाई मांग
इस हादसे में जवान बुरी तरह से घायल हो गया। जवान की चीख पुकार सुन कर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और सांड को दूर भगाया। उसके बाद परिजन घायल राहुल को लेकर नाहन मेडिकल कॉलेज पहुंचे। जहां पर उपचार के बाद उसे घर भेज दिया है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में खासा रोष है। लोगों ने पंचायत और प्रशासन से सड़कों पर घूम रहे आवारा जानवरों से राहत दिलाने की मांग की है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : रात में गायब हुई 14 साल की लड़की- सिंचाई टैंक के पास मिली चप्पल
एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
बताया जा रहा है कि यहां पर कई महीनों से तीन आवारा सांडों ने आतंक मचा रखा है। इन आवारा सांडों के चलते स्थानीय लोगों और बच्चों का अकेला यहां से वहां जाना दूभर हो गया है। ये सांड किसानों की फसलें भी लगातार तबाह कर रहे हैं। स्थानीय ग्रामीणों दीपक भंडारी, बाबूराम, कमलेश, गोलू, ममता, शिवानी, बबली ने इस बारे शनिवार को एक ज्ञापन एसडीएम नाहन को सौंपा और आवारा सांडों से निजात दिलाने की अपील की।