#हादसा

December 15, 2024

हिमाचल : अस्पताल के पास एंबुलेंस ने कुचली महिला, सड़क पार कर रही थी बेचारी

शेयर करें:

ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। क्षेत्रीय अस्पताल ऊना के पास सड़क पर एक बुजुर्ग महिला को एंबुलेंस ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में महिला की दर्दनाक मौत हो गई है। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

एंबुलेंस ने कुचली महिला

बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त बुजुर्ग महिला सड़क पार कर रही थी। जबकि, एंबुलेंस एक मरीज को लेकर अस्पताल आ रही थी। यह भी पढ़ें : हिमाचल : सेना में बड़ा अफसर बना हवलदार, ड्यूटी के साथ-साथ करता था पढ़ाई

सड़क पार कर रही थी बेचारी

मामले की शिकायत क्षेत्रीय अस्पताल ऊना के सामने मेडिकल स्टोर चलाने वाले राजेश चौधरी ने पुलिस को दी है। राजेश ने बताया कि बीत कल वो अपने मेडिकल स्टोर से कुछ दूरी पर सड़क पार करन के लिए डिवाइडर पर खड़ा था। इस दौरान एक बुजुर्ग महिला सड़क पार करने लगी।

सिर से बहने लगा काफी खून

इसी बीच ऊना की तरफ से मरीज को लेकर आ रही एक तेज रफ्तार एंबुलेंस 108 ने महिला को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में महिला सड़क के बीचो-बीच गिर गई। हालांकि, महिला के सिर से काफी खून बहने लगा और वो बेसुध हो गई। यह भी पढ़ें : हिमाचल : घर पर इंतजार कर रहे थे बच्चे, रास्ते में थम गई पिता की सांसें इसके बाद वहां मौजूद लोगों द्वारा उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। जहां मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका की पहचान रमना देवी (67) के रूप में हुई है- जो कि होरली की रहने वाली थी। यह भी पढ़ें : हिमाचल सेंट्रल यूनिवर्सिटी में निकली भर्ती, एक क्लिक में यहां जानिए पूरी डिटेल

एंबुलेंस चालक के खिलाफ मामला दर्ज

शुरुआती जांच में पाया गया है कि हादसा एंबुलेंस चालक की तेज रफ्तारी और लापरवाही के कारण पेश आया है। एंबुलेंस चालक की पहचान संजीव कुमार निवासी गांव स्तोथर, अंब के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि करते हुए ASP संजीव भाटिया ने बताया कि पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस टीम ने शिकायत के आधार पर आरोपी एंबुलेंस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख