उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में एक गंभीर सड़क हादसा सामने आया है। सल्ट तहसील के मारचूला स्थित कूपी गांव के पास गढ़वाल मोटर ऑनर्स यूनियन लिमिटेड की एक बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की जान चली गई है। बताया जा रहा है कि बस में 50 से अधिक यात्री सवार थे।
प्रशासन और पुलिस दल मौके पर
हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए। एसडीएम सल्ट संजय कुमार ने हादसे में पांच लोगों की मौत की पुष्टि की है। राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है, जिसमें आसपास के लोग भी सक्रिय रूप से शामिल हैं। घायलों को खाई से निकालने का प्रयास किया जा रहा है और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में राधे गैंग के 2 और तस्कर अरेस्ट, पुलिस ने साथियों से खुलवाया मुंह
सड़क हादसे बने चिंता का विषय
उत्तराखंड में सड़क हादसे एक गंभीर समस्या बन चुके हैं और यह नया हादसा एक बार फिर सुरक्षा प्रबंधों की कमी की ओर इशारा करता है। कई लोग इस पर चिंता व्यक्त कर रहे हैं कि किस प्रकार से इन दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। स्थानीय नागरिकों ने सड़क की स्थिति और सार्वजनिक परिवहन की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में गन शॉप से कई बंदूकें चुरा ले गए शातिर, अलर्ट पर पुलिस
बचाव कार्य में प्रशासन
इस बीच, मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की जा रही हैं और प्रशासन ने उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है। स्थानीय लोग और अधिकारी मिलकर इस मुश्किल घड़ी में प्रभावित परिवारों को सहयोग देने का प्रयास कर रहे हैं। उधर, मौके पर प्रशासन बचाव कार्य में जुटा हुआ है।