#हादसा

October 14, 2024

हिमाचल: बाइक समेत खाई में जा गिरा युवक, परिजनों ने खो दिया बेटा

शेयर करें:

चंबा। हिमाचल में हर दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। यह हादसे अपने पीछे परिवार को कभी ना भूलने वाले गम दे जाते हैं। ऐसा ही एक दर्दनाक सड़क हादसा हिमाचल के चंबा जिला में हुआ है। यहां एक बाइक के खाई में गिरने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई। युवक की मौत से उसके परिजनों को गहरा सदमा लगा है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

चंबा में दर्दनाक हादसे में युवक की मौत

दरअसल यह हादसा चंबा जिला के चंबा चकलु मार्ग पर राजनगर के समीप हुआ है। यहां एक युवक ने बाइक पर से नियंत्रण खो दिया और अनियंत्रित बाइक गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान अशोक कुमार पुत्र भगत राम निवासी गांव चकलु ग्राम पंचायत चकलु के रूप में हुई है। यह भी पढ़ें : हिमाचल: शादी से लौट रहा युवक कार से टकराया, मां-बाप का था इकलौता बेटा

बाइक समेत खाई में जा गिरा युवक

बताया जा रह है कि युवक बाइक पर सवार होकर चंबा से चकलू अपने घर की तरफ जा रहा था। इसी दौरान जब वह साल मोड़ के पास पहुंचा तो उसकी बाइक सीधे खाई में जा गिरी। बाइक के खाई में गिरने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और घायल युवक को कड़ी मशकत के बाद सड़क तक पहुंचाया। यह भी पढ़ें : बोलेरो की बस से हुई टक्कर, एक ही परिवार के सात लोग थे सवार

अस्पताल पहुंचने से पहले युवक की मौत

लोगों ने घायल युवक को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया, जहां मौजूद चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने घटनास्थल का भी दौरा किया और हादसे के कारणों की जांच की।

सामने आए गीदड़ों के झुंड को देख खोया संतुलन

अशोक कुमार शहर के डोगरा बाजार स्थित एक प्रिंटिंग प्रेस में काम करता था। युवक रविवार दोपहर बाद बाइक पर घर के लिए निकला था। चंबा.चकलू मार्ग पर राजनगर के समीप जंगल से आ रहे गीदड़ों के झुंड को देख विपरीत दिशा से आ रहा ट्रक रुक गया। इससे बेखबर युवक के सामने अचानक गीदड़ों का झुंड आने के कारण उसने बाइक से संतुलन खो दिया। इससे बाइक अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। यह भी पढ़ें : हिमाचल: सड़क से लुढ़की कार, अंदर बैठे थे तीन दोस्त; दो घरों के बुझ गए चिराग

पुलिस कर रही मामले की जांच

पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। वहीं आगाीम जांच की जा रही है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि सड़क हादसे में एक युवक की मौत हुई है। युवक बाइक समेत खाई में जा गिरा था। जिससे उसकी मौत हो गई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और आगामी जांच की जा रही है। यह भी पढ़ें : मंडी मस्जिद मामले में हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, मुस्लिम पक्ष को मिली राहत; जानें

परिवार ने खो दिया लाडला बेटा

वहीं हादसे के बाद युवक के परिजनों को गहरा सदमा लगा है। परिवार वाले बेटे का घर में इंतजार कर रहे थे। इसी बीच उन्हें अपने बेटे की मौत की खबर सुनने को मिली। युवक की मौत से ना सिर्फ उसके परिवार में बल्कि पूरे गांव में मातम का माहौल पसर गया है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख