बिलासपुर। हिमाचल के बिलासपुर जिला में एक परिवार पर उस समय दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, जब उनकी दो साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई। यह बच्ची खेलते खेलते आंगन के पास खेत में चली गई और वहीं पर बने एक पानी के टैंक में गिर गई। यह हादसा बिलासपुर जिला के उपमंडल घुमारवीं के पुलिस थाना तलाई के तहत सामने आया है।
दो साल की बच्ची टैंक में डूबी
बताया जा रहा है कि तलाई पुलिस थाना क्षेत्र के मलारी गांव में दो साल की बच्ची सोनाक्षी पुत्री देशराज घर के आंगन के साथ लगते खेतों में खेल रही थी। इसी बीच वह अचानक खेलते खेलते वहीं पर बने पानी के टैंक में गिर गई।
यह भी पढ़ें: हिमाचल भाजपा के नेता को पुलिस ने पकड़ा: 27 लोगों के साथ पार्टी कर रहा था
परिजनों ने जब बच्ची को टैंक में गिरे हुए देखा तो उसे तुरंत बाहर निकाल कर सिविल अस्पताल बरठीं ले गए। जहां मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस कर रही मामले की जांच
घटना की सूचना मिलते ही तलाई पुलिस थाना की टीम भी अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। बच्ची का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस के अनुसार मामले में परिजनों के बयान दर्ज कर आगामी जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल पहुंचा एक और नशा: ब्राउन शुगर के साथ दो लोग गिरफ्तार
हिमाचल से जुड़ी इन दो बड़ी खबरों को भी पढ़ें
कार की टक्कर से बाइक सवार होमगार्ड जवान और उसके बेटे की मौत
हिमाचल के बिलासपुर जिला में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक पिता पुत्र की मौत हो गई है। यह हादसा पंजाब के श्री आनंदपुर साहिब में हुआ है। जिसमें हिमाचल के होमगार्ड जवान और उसके साढ़े तीन साल के बड़े बेटे की मौत हो गई। होमगार्ड जवान बाइक पर सवार था। बाइक पर उसके साथ पत्नी और दो छोटे छोटे बच्चे भी सवार थे। इसी बीच अचानक से उसकी एक कार से जोरदार टक्कर हो गई।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
विवाहिता ने लगाया फंदा, मासूम बच्ची के सिर से उठा पिता का साया
हिमाचल के कांगड़ा जिला में एक विवाहिता ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। विवाहिता नेहा ने ससुराल में फंदा लगाया। महिला की एक मासूम बच्ची भी है। वहीं उसका पति चंडीगढ़ में एक फार्मा कंपनी में काम करता है और वह दो दिन पहले ही घर आया था। मृतका ने आत्महत्या करने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा है, लेकिन उसमें क्या लिखा है यह अभी तक पता नहीं चल सका है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें