#हादसा

November 24, 2024

हिमाचल: बेजुबानों को बचाने के लिए शख्स ने दे दी खुद की जान, ट्रेन की चपेट में आया

शेयर करें:

कांगड़ा। हिमाचल में आए दिन हादसे हो रहे हैं, इन हादसों मंे कई घरों के चिराग बुझ रहे हैं, तो कई घरों के इकलौता कमाने वाला स्वर्ग सिधार रहा है। जिससे मृतक के पीछे रहने वाले परिवार को दुखों के साथ साथ आर्थिक तंगी से भी जूझना पड़ता है। सड़क हादसों के साथ साथ कई लोगों की मौत ट्रेन की चपेट में आने से भी हो रही है। ऐसा ही एक मामला हिमाचल के कांगड़ा जिला से सामने आया है।

कांगड़ा के डमटाल में हुआ हादसा

हिमाचल के कांगड़ा जिला के डमटाल में एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है। व्यक्ति की मौत अपनी भेड़ों को बचाते हुए हुई। बताया जा रहा है कि रेलवे ट्रेक से अपनी भेड़ों को बचाने के चक्कर में भेड़पालक खुद ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। मृतक व्यक्ति की पहचान अमर सिंह पुत्र मस्त राज गांव हैलन डाकघर चरोड़ी तहसील चुराह जिला चंबा के रूप में हुई है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : टेंपो और मिनी ट्रक में हुई जोरदार टक्कर, काम पर जा रही थी महिलाएं

नूरपुर अस्पताल भेजा शव

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल नूरपुर भेज दिया है। वहीं मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। रेलवे चौकी कंदरोड़ी प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि मृतक व्यक्ति ट्रेन की पटरी के पास ही अपनी भेड़ों को चरा रहा था। इस दौरान कुछ भेड़ें रेलवे ट्रैक पर पहुंच गईं। यह भी पढ़ें : खेत में काम कर रहे बुजुर्ग पर रंगड़ों ने किया अटैक- नहीं बच पाया बेचारा

मिलवां से पठानकोट जा रही ट्रेन की चपेट में आया

पवन कुमार के अनुसार उसी दौरान मिलवां से पठानकोट की तरफ जाने वाली ट्रेन आ रही थी। अमर सिंह ने अपनी भेड़ों को रेलवे ट्रैक से बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन ट्रेन की रफ्तार ज्यादा होने के चलते वह खुद ही ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें : हिमाचल की जेल में कंबल के लिए भिड़े दो कैदी, एक ही बैरक में रहते थे साथ

परिवार में छाया मातम

पुलिस ने आज रविवार को शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। वहीं आगामी जांच की जा रही है। यह हादसा कंदरोड़ी रेलवे फाटक के पास हुआ है। वहीं हादसे में अमर सिंह की मौत से उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख