#हादसा

September 2, 2024

मछली खाने के शौक में गंवाई जा.न, खड्ड में गए शख्स की पानी में तैरती मिली देह

शेयर करें:

ऊना। हिमाचल प्रदेश में मानसून के मिजाज कुछ नरम पड़ गए हैं। लेकिन फिर भी कई स्थानों पर भारी बारिश का दौर जारी है। भारी बारिश से नदी नाले भी उफान पर बह रहे हैं। मौसम विभाग और जिला प्रशासन लोगों को बार बार नदी नालों की तरफ ना जाने की चेतावनी दे रहा है, बावजूद इसके लोग नदी नालों की तरफ जा रहे हैं और अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। ऐसा ही एक मामला हिमाचल के ऊना जिला से सामने आया है।

खड्ड में डूब गया शख्स

हिमाचल के ऊना जिला में एक व्यक्ति की खड्ड में डूबने से मौत हो गई है। यह व्यक्ति खड्ड में मछली पकड़ने के लिए गया था। लेकिन वहीं पर डूब गया। मामला ऊना जिला के उपमंडल बंगाणा की ग्राम पंचायत हटली से सामने आया है। बताया जा रहा है कि हटली पंचायत के रिवाड़ में एक व्यक्ति की खड्ड में डूबने से मौत हो गई है। यह भी पढ़ें: हिमाचल : पति की आंखों के सामने 150 मीटर गहरी खाई में गिरी पत्नी, जानें पूरा मामला

खड्ड में मछली पकड़ने गया था शख्स

मृतक व्यक्ति प्रवासी था और यहां पर मेहनत मजदूरी करता था। बताया जा रहा है कि एक जगह गहरी बन गई झील के पास खड्डा होकर यह प्रवासी मछली पकड़ने का प्रयास कर रहा था। लेकिन वह अचानक पानी में गिर गया। पानी गहरा होने के चलते वह उसमें ही डूब गया। आसपास कोई ना होने के चलते कोई उसे बचाने भी नहीं आ सका। जिससे उसकी मौत हो गई।

पानी में तैरते शव को लोगों ने देखा

प्रवासी का शव कुछ देर में ऊपर आ गया। जिसे वहां से घास लेकर लौट रहे लोगों ने देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को ऊना अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगामी जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें: माता वैष्णो देवी मार्ग पर हुआ बड़ा भूस्खलन, तीन की मौ*त; कई श्रद्धालु घायल

क्या कह रहे डीएसपी

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी हैडक्वार्टर अजय ठाकुर ने बताया कि खड्ड में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। डीएसपी अजय ने लोगांे से अपील की है कि वह बरसात के मौसम में नदी नालों की तरफ ना जाएं।

पैरापिट से गिरा शख्स नहीं बच पाई जान

हिमाचल के ऊना जिला में ही एक अन्य मामले में पैरापिट पर बैठे युवक की नीचे गिरने से दर्दनाक मौत हो गई है। यह मामला जिला की ग्राम पंचायत हटली के हटली सुल्तानू से सामने आया है। यहां सड़क पर बनी पुली के पैरापिट पर बैठा एक शख्स अचानक से नीचे गिर गया और उसकी वहीं पर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि व्यक्ति चक्कर आने से नीचे गिरा था। यह भी पढ़ें: हिमाचल: स्कूल के पास चिट्टा बेचती थी महिला, जानें कितना नशा बरामद हुआ

तलाक शुदा था शख्स

मृतक व्यक्ति की पहचान 45 वर्षीय विनोद कुमार धीमान पुत्र उधम सिंह निवासी गांव हटली के रूप मंे हुई है। विनोद कुमार पैरापिट पर बैठा था, इसी दौरान अचानक उसे चक्कर आ गया और वह पुली से नीचे गिर गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। यह भी पढ़ें: स्पीकर को हटाओ- अड़ा विपक्ष: ध्यानाकर्षण प्रस्ताव रद्द, राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। विनोद को जब तक अस्पताल पहुंचाया गया, उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने विनोद कुमार के शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि विनोद कुमार का तलाक हो चुका है और वह ट्रैक्टर चलाकर गुजारा करता था।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख