#हादसा

November 16, 2024

हिमाचल: मंदिर में मां के दर्शन से पहले ही स्वर्ग सिधार गया श्रद्धालु, सीढ़ियों पर हुआ ढेर

शेयर करें:

ऊना। हिमाचल के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मां चिंतपूर्णी में आज शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक श्रद्धालु अचानक सीढ़ियों पर अचेत होकर गिर पड़ा। यह श्रद्धालु अपने परिवार के साथ पंजाब से मां चिंतपूर्णी के दर्शन करने पहुंचा था, लेकिन दर्शन करने से पूर्व ही इसकी मौत हो गई।

चिंतपूर्णी मंदिर की सीढ़ियों पर भक्त की मौत

दरअसल मां चिंतपूर्णी मंदिर में मां के दर्शन के लिए पहुंचे एक श्रद्धालु को सीढ़ियों पर हार्ट अटैक आ गया। मृतक की पहचान 40 वर्षीय जतिंद्र कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी जंडियाला अमृतसर के रूप में हुई है। जतिंद्र कुमार अपने पूरे परिवार के साथ मां के दर्शन करने के लिए चिंतपूर्णी मंदिर में पहुंचा था। यह भी पढ़ें : हिमाचल कैबिनेट”: मल्टी टास्क वर्करों का बढ़ाया मानदेय, बनेंगे तीन नए नगर निगम

अस्पताल पहुंचने से पहले जा चुकी थी जान

आज शनिवार सुबह जब जतिंद्र कुमार परिवार के साथ मंदिर की सीढ़ियां चढ़ रहा था, तभी उसे अचानक चक्कर आ गया और वह अचेत हो कर सीढ़ियों पर गिर पड़ा। आनन फानन में जतिंद्र के परिवार के सदस्यों और अन्य लोगांे ने उसे चिंतपूर्णी अस्पताल पहुंचाया, जहां मौजूद चिकित्सकांे ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह भी पढ़ें : गजब! हिमाचल की स्कूटी का यूपी में कर दिया चालान, मैसेज देख मालिक के उड़े होश

हार्ट अटैक मानी जा रही मौत की वजह

डॉक्टरों की मानें तो जतिंद्र कुमार को सीढ़ियां चढ़ते समय हार्ट अटैक आया था, जिससे उसका संतुलन बिगड़ गया और वह गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें : हिमाचल: पत्नी के हवाले छोड़ गया बेटा-बेटी, क्लास में पढ़ाते हुए गिरा इंस्ट्रक्टर

क्या कह रही पुलिस

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी अंब वसुधा सूद ने बताया कि मां चिंतपूर्णी मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे अमृतसर के एक श्रद्धालु की मौत हुई है। पुलिस ने मामले में परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं और आगे की जांच जारी है। मां चिंतपूर्णी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच यह घटना धार्मिक स्थलों पर स्वास्थ्य संबंधी सावधानियों की आवश्यकता को भी उजागर करती है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख