#हादसा

June 29, 2024

अचानक से फिसला पैर और गंदे पानी के टैंक में जा गिरा मजदूर: अभी 22 साल थी उम्र

शेयर करें:

कांगड़ा। हिमाचल के कांगड़ा जिला से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक 22 साल के युवक की टैंक में गिरने से मौत हो गई है। युवक उद्योग में बने अपशिष्ट जल टैंक में गिर गया और उसकी मौत हो गई। युवक की मौत से उसके परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। जवान बेटे के शव को देख कर परिजन बेहाल हो गए हैं।

फैक्ट्री में बने टैंक में गिरा 22 वर्षीय युवक

यह हादसा कांगड़ा जिला के संसारपुर टैरेस औद्योगिक क्षेत्र में प्रीमियर अल्कोबेव प्राइवेट लिमिटेड औद्योगिक इकाई में हुआ है। मृतक युवक की पहचान 22 वर्षीय प्रदीप कुमार पुत्र तरसेम सिंह, गांव सोहल गुरदासपुर पंजाब के रूप में हुई है। प्रदीप कुमार ट्रक चालक के साथ गाड़ी में साफ सफाई के लिए उसके साथ आया हुआ था। शुक्रवार रात को वह अचानक से अपने दोस्तों से बिछड़ गया।

यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: लद्दाख में टैंक अभ्यास के दौरान कई जवान शहीद: कई हुए लापता

टैंक में तैरती मिली लाश

उसके दोस्तों ने उसे फैक्ट्री में काफी देर तक ढूंढा, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। जिसके बाद इसकी सूचना फैक्ट्री के अधिकारियों को दी गई। काफी देर ढूंढने के बाद फैक्ट्री में बने अपशिष्ट जल टैंक में उस व्यक्ति की लाश को तैरते हुए देखा गया। इसकी तुरंत पुलिस चौकी संसारपुर टैरेस में दी गई। यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: हमीरपुर और नादौन में इनकम टैक्स की बड़ी रेड- CRPF तैनात

पुलिस ने शव कब्जे में लेकर शुरू की जांच

सूचना मिलने के बाद संसारपुर टैरेस चौंकी इंचार्ज एसआई संजय शर्मा और उनकी टीम मौके पर पहुंची और शव को टैंक से बाहर निकाल कर अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देहरा भेज दिया है तथा आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें: सोलन मामले में खुलासा: 22 साल का प्रेमी निकला आरोपी, 4 बच्चों की मां थी सुमन मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी देहरा अनिल ठाकुर ने बताया की एक फैक्ट्री में बने अपशिष्ट जल टैंक में युवक की लाश मिली है। युवक उसमें कैसे गिरा इसकी जांच की जा रही है। आज शनिवार को पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।

पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख