#हादसा

September 13, 2024

हिमाचल: स्कूल से घर लौट रहा 12वीं का छात्र नाले में बहा, थोड़ी दूर मिला बैग

शेयर करें:

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां बारिश के बाद उफान पर बह रहे नाले में एक 12वीं कक्षा का छात्र बह गया है। छात्र के नाले में बहने की खबर से पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और छात्र की तलाश शुरू कर दी है। यह मामला बिलासपुर जिला के उपमंडल घुमारवीं से सामने आया है।

नाले में बह गया 12वीं का छात्र

दरअसल उपमंडल घुमारवीं में एक 12वीं का छात्र नाले में बह गया है। छात्र का बैग नाले में थोड़ी दूरी पर मिला है। यह छात्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरड़ी में 12वीं कक्षा में पढ़ता था। यह हादसा उस समय हुआ, जब छात्र स्कूल से छुट्टी कर वापस घर लौट रहा था। जब छात्र घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। नाले में परिजनों को छात्र का बैग मिला।

छात्र के घर को जाने के लिए पार करना पड़ता था नाला

बताया जा रहा है कि 17 वर्षीय शुभम चंदेल पुत्र राजेंद्र कुमार निवासी गांव सलौण मौंडल डाकघर हरलोग घुमारवीं का रहने वाला था और अपने दोस्त के साथ ही स्कूल से घर जाता था। स्कूल में तीन बजे छुट्टी के बाद शुभम और उसका दोस्त बस में सवार होकर घर के लिए निकले थे। शुभम के घर के रास्ते में एक नाला पड़ता है, जिसमें सरयूण धार का पानी आता है। यह भी पढ़ें: मंडी में दिखा संजौली 2.O: प्रदर्शनकारियों से धक्का-मुक्की, वाटर कैनन चलाई

नाले में 50 मीटर दूर मिला छात्रा का बैग

बताया जा रहा है कि तेज बारिश के चलते यह नाला उफान पर बह रहा था। जैसे ही शुभम इस नाले को पार करने लगा तो वह उसमें बह गया। इस बात का पता उस समय चला, जब शुभम शाम को अपने घर नहीं पहुंचा। परिजनों ने बेटे की तलाश शुरू की। इस दौरान उन्हें नाले में 50 मीटर आगे शुभम का बैग मिला। जिसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई। यह भी पढ़ें: अवैध मस्जिद निर्माण को खिलाफ प्रदर्शन आज, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

एनडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया

मौके पर पहुंची पुलिस ने शुभम की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने छात्र को ढूंढने के लिए एनडीआरएफ की टीम को भी मौके पर बुलाया है। जिस नाले में शुभम के बहने की आशंका है, वह 100 मीटर आगे जाकर सौली खड्ड में मिलता है और सौली खड्ड आगे जाकर सीर खड्ड से मिलती है। ऐसे में अब शुभम की तलाश के लिए पुलिस के साथ परिजन और एनडीआरएफ की टीम जुटी हुई है। यह भी पढ़ें: हिमाचल में बर्फबारी- फंस गए दो दर्जन मजदूर, प्रशासन ने शुरू किया रेस्क्यू

परिजन कर रहे भगवान से प्रार्थना

वही ं शुभम के परिजन अपने जवान बेटे की तलाश में खड्ड के किनारे भटक रहे हैं। वह भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं कि उनका बेटा सही सलामत उन्हंे मिल जाए। शुभम के इस तरह से नाले में बहने की खबर से पूरे परिवार सहित गांव में दहशत का माहौल है।

यह भी पढ़ें: जानें कौन से मिशन पर हिमाचल आ रहे अनुराग: कल कांगड़ा में भरेंगे हुंकार

बता दें कि आजादी के 70 साल बाद भी हिमाचल में कई ऐसे गांव हैं, जहां पहुंचने के लिए कोई सड़क सुविधा नहीं है। यहां तक कि कई गांवों तक पहुंचने के लिए खड्डों और नालों को पार कर जाना पड़ता है। ऐसे में बरसात के दिनों में यह खड्डें और नाले उफान पर बह रहे होते हैं तो हर समय हादसों का खतरा बना रहता है। ऐसे ही एक हादसे में परिजनों का लाडला बेटा खो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख