हमीरपुर। हिमाचल में आए दिन हादसे हो रहे हैं। इन हादसों में कई घरो के चिराग बुझ रहे हैं। ऐसी ही एक दर्दनाक घटना हिमाचल के हमीरपुर जिला से सामने आई है। यहां एक 12 साल के किशोर की डूबने से मौत हो गई है। किशोर के डूबने से उसके परिजनों को गहरा सदमा लगा है। वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
पति के बाद बेटे की भी मौत
बड़ी बात यह है कि अति निर्धन परिवार से संबंध रखने वाले इस किशोर के पिता की काफी समय पहले ही मौत हो चुकी है। परिवार में 12 साल का बेटा ही अपनी मां का सहारा था। लेकिन अब उसकी मां से वह सहारा भी छिन्न गया है। बेटे की मौत से मां को गहरा सदमा लगा है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में निकली बंपर भर्ती : 1500 युवाओं को मिलेगी नौकरी, यहां जानें डिटेल
12 साल के किशोर की डूबने से मौत
मामला हमीरपुर जिला के उपमंडल भोरंज की ग्राम पंचायत लझयानी के गांव बगवाड़ से सामने आया है। मृतक किशोर की पहचान 12 वर्षीय नैतिक पुत्र पवन कुमार निवासी कक्कड़ (चंदरूही) के रूप में हुई है। आज यानी शनिवार सुबह ही नैतिक अपनी बड़ी बहन के साथ उसकी सहेली के घर बगवाड़ गांव में गया था। कुछ देर बहन की सहेली के घर रूकने के बाद वह गांव में स्थित बावड़ी में नहाने चला गया।
यह भी पढ़ें: हिमाचल का वीर जवान आतंकी मुठभेड़ में हुआ शहीद, डेढ़ साल का बेटा छूटा पीछे
बावड़ी में गया था नहाने
बताया जा रहा है कि बावड़ी में नहाने के दौरान ही नैतिक डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई। बावड़ी में गए अन्य लोगों ने नैतिक को पानी में देखा तो इसकी सूचना उसके परिजनों और पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और आगामी जांच शुरू की। वहीं बेटे की मौत से मां और बड़ी बहन सदमें में है।
यह भी पढ़ें : अवैध मस्जिद मामला: विक्रमादित्य सिंह ने दिलवाया विश्वास; अवैध भवनों पर चलेगा हथौड़ा
पुलिस कर रही मामले की जांच
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस थाना भोरंज के प्रभारी निर्मल सिंह ने बताया कि बच्चे के बावड़ी में डूबने से मौत हो गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर भेजा है। वहंी मामला दर्ज कर आगामी जांच की जा रही है। परिजनों के बयान भी दर्ज किए गए हैं।