हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला से एक दुखद मामला सामने आया है। यहां सुजानपुर में एक आठवीं कक्षा में पढ़ रहे छात्र की करंट लगने के कारण मौत हो गई है। घटना के वक्त नाबालिग लड़का अपने घर पर कपड़े प्रेस कर रहा था।
बताया जा रहा है कि बुधवार दोपहर जब युवक कपड़े प्रेस कर रहा था तो इसी बीच अचानक उसे करंट लगा। जिसके बाद वह बेसुध होकर गिर गया। परिजनों द्वारा उसे आनन-फानन में सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। मगर वहां मौजूद डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें: हिमाचल पुलिस की VVIP व्यवस्था! पेशी पर गए कैदी को ताजमहल घुमाने ले गए, वीडियो वायरल
वहीं, अस्पताल द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर भेज दिया। पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों के बयान कलमबद्ध किए गए हैं। साथ ही मामले को दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
मृतक सुजानपुर के अंतर्गत आती ग्राम पंचायत जोलपलाही के वार्ड नंबर एक का रहने वाला था। यह घटना सुजानपुर से नवनिर्वाचित विधायक कैप्टन रंजीत राणा के गृह पंचायत में घटित हुई है। इस घटना पर विधायक ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
यह भी पढ़ें: कारपेंटर की बेटी भारतीय सेना में बनी लेफ्टिनेंट, कोलकाता में देंगी सेवाएं
हिमाचल से जुड़ी यह दो बड़ी खबरें भी पढ़ें:
5 साल की मासूम पीहू को मिली दर्दनाक मौत
यह दुखद हादसा हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला से सामने आया है। हादसे में पांच साल की मासूम बच्ची पीहू की मौत हो गई है। जबकि, एक बच्ची और दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पीहू अपने माता-पिता और बहन के साथ बाइक पर सवार होकर मंदिर जा रही थी।
पीहू की मौत के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है। पीहू के माता-पिता और बहन अस्पताल में उपचाराधीन हैं। हादसा तेज रफ्तारी के कारण पेश आया है। बताया जा रहा है कि पीहू के पिता बाइक...
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कैटरिंग के लिए गए थे पांच यार: 3 ही बच पाए
यह मामला राजधानी शिमला से सामने आया है। यहां शादी में कैटरिंग के लिए जा रही एक कार गहरी खाई में गिर गई है। हादसे के वक्त कार में पांच युवक सवार थे। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि, तीन युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं- जो कि IGMC अस्पताल शिमला में उपचाराधीन हैं।
हादसे का शिकार हुए पांचों युवकों की उम्र 25 साल से कम है। यह युवक कार में सवार होकर एक शादी समारोह में कैटरिंग से जुड़े काम के लिए जा रहे थे। रात करीब दो बजे युवकों की कार शडेनाली के पास...
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें