#हादसा

November 29, 2024

हिमाचल : कार चालक महिला ने रौंदा बुजुर्ग, दुकान पर जा रहा था बेचारा

शेयर करें:

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला में एक सड़क हादसा पेश आया है। यहां तरोपका क्षेत्र में कार की टक्कर से एक बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई है। हादसा बुजुर्ग के घर के कुछ ही दूरी पर पेश आया है। हादसे के वक्त बुजुर्ग दुकान की ओर जा रहा था।

कार चालक महिला ने रौंदा बुजुर्ग

बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त कार एक महिला चला रही थी। कार की टक्कर इतनी जोरदार थी कि बुजुर्ग ने मौके पर ही दम तोड़ दिय था। यह भी पढ़ें : हिमाचल : एक साथ बैठा था परिवार, कमरे में चली गई महिला- पति बुलाने गया तो…

सड़क किनारे चल रहा था बुजुर्ग

मिली जानकारी के अनुसार, महिला कार को लेकर हमीरपुर से तारोपका की ओर जा रही थी। इस दौरान तारोपका में महिला ने सड़क किनारे चल रहे 65 वर्षीय एक बुजुर्ग को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बुजुर्ग बेसुध होकर गिर गया। वहीं, मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों द्वारा बुजुर्ग उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया- जहां मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बुजुर्ग तरपोका का रहने वाला था। जबकि, कार चालक महिला भी स्थानीय पंचायत की निवासी बताई जा रही है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : सलाखों के पीछे बैठे तस्कर ने बताए साथियों के ठिकाने, करते थे चरस की डील हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल पर मौजूद लोगों के बयान कलमबद्ध कर लिए गए हैं। साथ ही मामाल गर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

कैसे पेश आया हादसा?

मामले की पुष्टि करते हुए SP हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हादसा किसकी गलती के कारण हुआ है। पुलिस टीम द्वारा मामले की जांच की जा रही है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : कार और पिकअप में जोरदार टक्कर, एक ही परिवार के 6 लोग थे सवार विदित रहे कि हिमाचल की सर्पीली सड़कों में गाड़ी चलाना हर किसी के बस की बात नहीं है। हिमाचल के आढ़े-टेडे रास्तों में गाड़ी चलाते बड़े-बड़े ड्राइवरों के पसीने छूट जाते हैं। हिमाचल में ज्यादातर हादसे वाहन चालक की लापरवाही और तेज रफ्तारी के कारण पेश आते हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख