#हादसा

November 18, 2024

हिमाचल : चारा लेने गई थी सास-बहू, भालू से हो गया सामना; मची चीख-पुकार

शेयर करें:

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में स्थित मुल्थान गांव में एक बुजुर्ग महिला पर खूंखार भालू ने हमला कर दिया है। घटना के वक्त महिला अपनी बहू के साथ जंगल में चारा लेने गई हुई थी। इस घटना में बुजुर्ग महिला की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।

भालू ने किया महिला पर हमला

बताया जा रहा है कि इस घटना में महिला खाई में गिर गई थी। ग्रामीणों और विभागीय कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत कर महिला के शव को खाई से बाहर निकाला। यह भी पढ़ें : हिमाचल : काम से घर लौट रहा युवक नदी में गिरा, साथियों को नहीं लगी भनक

घास लेने गई थी सास-बहू

जानकारी के अनुसार, बैजनाख के मुल्थान गांव की रहने वाली 63 वर्षीय राजी देवी घर से अपनी बहू रीता देवी के साथ घाट काटने के लिए चक्कर बांड गई हुई थी। इसी दौरान झाड़ियों में छिपे भालू ने उन पर हमला कर दिया। इस घटना में रीता देवी किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रही, लेकिन भालू ने राजी देवी को गंभीर रूप से घायल कर दिया। यह भी पढ़ें : HRTC बस से मिला चरस का जखीरा, सवारी बन बैठा था तस्कर- हुआ अरेस्ट

सास की मौत, बहू सुरिक्षत

घटना में महिला खाई में गिर गई और उसकी मौत हो गई। इस दौरान मौके पर चीख-पुकार मच गई। रीता देवी ने किसी तरह वहां से भाग कर तुरंत घटना की सूचना ग्रामीणों को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम और वन विभाग की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर बुजुर्ग महिला का शव खाई से बाहर निकाला। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस चौकी मुल्थान के प्रभारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जोगिंद्रनगर अस्पताल भेज दिया गया है। विदित रहे कि, हिमाचल प्रदेश के गांवों में जंगलों से रिहायशी इलाकों में भालुओं के आने की समस्या आम होती जा रही है। यह समस्या मुख्यतः जंगलों में भोजन की कमी, पर्यावरणीय परिवर्तन और जंगलों में इंसानी दखल के कारण बढ़ी है। भालू अक्सर भोजन या पानी की तलाश में गांवों के नजदीक आ जाते हैं, जिससे इंसानों और भालुओं दोनों के लिए खतरे की स्थिति उत्पन्न होती है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख