सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में एक बुजुर्ग की चार मंजिला भवन से गिरने के कारण मौत हो गई है। बुजुर्ग के साथ ये दुखद हादसा उसके खुद के घर में हुआ है। घटना के वक्त बुजुर्ग अपने मकान की तीसरी मंजिल के छज्जे में पलस्तर कर रहा था।
घर की छत से गिरा बुजुर्ग
आपको बता दें कि ये दुखद हादसा सोलन जिले के वाकनाघाट में पेश आया है। मृतक की पहचान सदानंद के रूप में हुई है- जिसकी उम्र 62 साल थी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल का वीर जवान आतंकी मुठभेड़ में शहीद, बूढ़ी मां से छिन गया सहारा
अस्पताल ले गए, मगर नहीं बच पाया
मिली जानकारी के अनुसार, वकानाघाट के कैंची मोड़ का रहने वाला सदानंद बीती 9 नवंबर को अपने मकान की तीसरी मंजिल से गिर गया था। हादसे में सदानंद गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके चलते परिजनों द्वारा उसे तुरंत उपचार के लिए घायल अवस्था में कंडाघाट अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान उसने कल देर रात दम तोड़ दिया।
वहीं, मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया। साथ ही परिजनों के कलमबद्ध कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। मामले की पुष्टि करते हुए SP सोलन गौरव सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : बहन ने बीमार भाई का उठाया फायदा, बेटी संग खाते से निकाले लाखों रुपए
पाई-पाई जोड़कर बनाया था मकान
परिजनों ने किसी पर भी कोई शक जाहिर नहीं किया है। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग को अपने मकान से काफी स्नेह था। उसने काफी मेहनत कर पाई-पाई जोड़कर इस मकान को तैयार किया था। अब इसी मकान से उसकी अर्थी उठेगी।