#हादसा

October 5, 2024

हिमाचल : गहरी खाई में गिरा नारायण, घर लौटते वक्त फिसल गया पांव

शेयर करें:

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दुखद मामला सामने आया है। उपमंडल संगड़ाह में एक 62 वर्षीय व्यक्ति की खाई में गिरने के कारण मौत हो गई। मृतक की पहचान नारायण सिंह के रूप में हुई है- जो कि भवाई गांव का रहने वाला है।

घर आते फिसला पांव

जानकारी के अनुसार, बीती शाम नारायण सिंह अपने गांव लौटते समय शिवपुर से आ रहा था। इसी दौरान उसका पांव फिसल गया और वह गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में नारायण सिंह बेसुध हो गया। यह भी पढ़ें : हिमाचल : ग्राहकों के करोड़ों डकार गया बैंक कर्मी, स्टॉक मार्केट की लगी थी लत

गहरी खाई में गिरा नारायण

वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर उसे खाई से बाहर निकाला और उपचार के लिए संगड़ाह अस्पताल पहुंचाया। मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी। अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया और नारायण सिंह का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़

बताया जा रहा है कि आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा। नारायण की मौत के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। जबकि, पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ रही है। यह भी पढ़ें : 10 माह के बच्चे के सिर से उठा मां-बाप का साया, दादी के पास छोड़ शादी में गया था दंपत्ति विदित रहे कि, हिमाचल प्रदेश अपने सुंदर पहाड़ों और प्राकृतिक दृश्यों के लिए प्रसिद्ध है, लेकिन इन पहाड़ी इलाकों में दुर्घटनाएं भी आम हैं। खाई में गिरने की घटनाएं यहां अक्सर सुनने में आती हैं, जो एक गंभीर समस्या बन चुकी है। हर साल कई लोग, विशेषकर पर्यटक और स्थानीय लोग खाई में गिरकर घायल हो जाते हैं या जान भी गंवा देते हैं। इसका मुख्य कारण पहाड़ी रास्तों का खतरनाक होना, बारिश के मौसम में फिसलन और लोगों की लापरवाही होती है।
हिमाचल में प्रशासन द्वारा चेतावनी बोर्ड और सुरक्षा उपायों के बावजूद, इस तरह की घटनाओं को पूरी तरह से रोकना मुश्किल साबित हो रहा है। स्थानीय प्रशासन और बचाव दल त्वरित कार्रवाई करते हैं, लेकिन कई बार खाई की गहराई और इलाके की दुर्गमता के कारण बचाव कार्य कठिन हो जाता है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख