हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां मालग गांव में पांच साल के बच्चे की ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गई है। सबसे दुखद बात तो यह है कि बच्चे की मौत अपने ही घर के ट्रैक्टर के नीचे आने से हुई है।
हादसे के बाद से पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। बताया जा रहा है कि बच्चा अपने घर के ट्रैक्टर के पास खेल रहा था। इसी बीच अचानक वह ट्रैक्टर की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। बच्चे की मौत घर के ट्रैक्टर की चपेट में आने के कारण हुई है- ऐसे में परिजनों ने पुलिस में कोई मामला दर्ज नहीं करवाया है।
यह भी पढ़ें: तीन बच्चों के सिर से उठा मां का साया, अल सुबह महिला ने घर में लगा लिया फं*दा
हिमाचल से जुड़ी यह दो खबरें भी पढ़ें:
खड्ड पार करते डूबा 13 साल का कर्ण
यह दुखद मामला हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला से सामने आया है। यहा डगैल गांव के एक 13 वर्षीय युवक की खड्ड में डूबने के कारण मौत हो गई है। मृतक कर्ण ठाकुर पांचवी कक्षा का छात्र था।
कर्ण सड़क के कार्य पर लगी मशीन को देखने के बाद अपने घर की ओर आ रहा था। इसी बीच खड्ड पार करते हुए उसका पांव फिसल गया और वह खड्ड में गिर गया। जब तक उसे खड्ड से कोई बाहर निकालता...
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
एक साथ उठी सास-बहू की अर्थी
यह अनोखा मामला हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला से सामने आया है। जिले की बद्दी तहसील स्थित सौड़ी गांव में एक बहू अपनी सास के निधन के सदमे को नहीं सहन कर पाई। सास की मौत की खबर सुनने के बाद बहू ने भी दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ रही है।
बताया जा रहा है कि सास की अचानक तबीयत खराब हो गई। जिसके चलते परिजन आनन-फानन में उसे उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले गए। जहां मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद जब परिजन उसकी अर्थी घर लाए तो बहू…
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें