#हादसा

October 26, 2024

हिमाचल : पैदल चल रहा था युवक, तेज रफ्तार कार ने बुरी तरह कुचला

शेयर करें:

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से दुखद मामला सामने आया है। यहां पावंटा साहिब नेशनल हाईवे पर दर्रदनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। व्यक्ति को तेज रफ्तार कार चालक ने अपनी कार से कुचल दिया था।

कार चालक की लापरवाही

बताया जा रहा है कि कार चालक की तेज रफ्तारी और लापरवाही के कारण ये हादसा पेश आया है। हादसे के वक्त व्यक्ति पैदल जा रहा था। जबकि, कार चालक काफी तेज स्पीड में था। यह भी पढ़ें: हिमाचल : ड्यूटी खत्म कर घर लौट रही थी युवती, रास्ते में युवक ने की नीचता

पैदल चल रहे व्यक्ति को कुचला

मिली जानकारी के अनुसार, पांवटा-नाहन नेशनल हाईवे पर बीते कल रात छबीला साहनी नाम का व्यक्ति पैदल जा रहा था। इसी दौरान जैसी ही वो सड़क क्रास करने लगा तो माजरा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार नंबर HP17G9959 ने उसे टक्कर मारकर कुचल दिया।

छबीला को मिली दर्दनाक मौत

हादसे में छबीला साहनी बुरी तरह से घायल हो गया। इसके बाद उसे इलाज के लिए एंबुलेंस के माध्यम से सिविल अस्पताल लाया गया। मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी। अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छबीला साहनी मूल रूप से बिहार का रहने वाला था- जिसकी उम्र करीब 40 साल बताई जा रही है। यह भी पढ़ें: हिमाचल में महिला ने 37 साल की उम्र में एक साथ जन्मे 3 बच्चे, सभी स्वस्थ वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। कार चालक की पहचान रवितकांत निवासी पुरुवाला-कांशीपुर के रूप में हुई है।

सड़क हादसों का बढ़ रहा ग्राफ

विदित रहे कि, हिमाचल में आए दिन कई भयानक सड़क हादसे पेश आ रहे हैं। ज्यादातर सड़क हादसे वाहन चालकों की तेज रफ्तारी और लापरवाही के कारण पेश आ रहे हैं। इन हादसों में कई लोग अपनी जान गवा रहे हैं। हालांकि, पुलिस द्वारा समय-समय पर वाहन चालकों से धीमी गति में वाहन चलाने की अपील भी की जा रही है। बावजूद इसके लोग लापरवाही से वाहन चला कर खुद के और दूसरों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख