ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां 45 वर्षीय एक व्यक्ति की साइकिल से गिरने के कारण मौत हो गई है। जिस साइकिल से गिरकर व्यक्ति की मौत हुई है- उसी साइकिल से वो रोजाना काम पर जाता था।
मजदूरी का करता था काम
बताया जा रहा है कि व्यक्ति दिहाड़ी-मजदूरी का काम करता था। व्यक्ति दिव्यांग था- उसे ना तो सुनाई देता था और ना ही वो बोल पाता था।
यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार कल एक साथ लॉन्च करेगी 6 योजनाएं, जानें किस-किस को मिलेगा लाभ
साइकिल से जाता था काम पर
मिली जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 8 बजे 45 वर्षीय जयनंदन नोनिया घर से अपनी साइकिल पर काम के लिए निकला था। मगर देर शाम तक भी वो घर वपास नहीं आया। ऐसे में परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की।
नाले में गिरा मिला
इसी बीच वहां खेल रहे बच्चों ने साइकिल समेत एक व्यक्ति को नाले में गिरा हुआ देखा तो जोर-जोर से चिल्लाने लगे। बच्चों का शोर सुनकर लोग और जयनंदन के परिजन मौके पर पहुंचे।
यह भी पढ़ें : HRTC बस कंडक्टर ने प्रेशर कुकर का वसूला किराया, विपक्ष ले रहा चुटकी
परिजनों ने देखा कि जयनंदन अपनी साइकिल समेत गंभीर हालत में नाले में गिरा हुआ था। परिजनों ने तुरंत जयनंदन को नाले से बाहर निकाला और उपचार के लिए नजदीकी निजी क्लिनिक ले गए। जहां मौजूद डॉक्टरों ने फर्स्ट एड करने के बाद उसे अस्पताल रेफर कर दिया।
अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम
बताया जा रहा है कि परिजन जयनंदन को अस्पताल ले जाने से पहले अभी क्लिनिक से घर लेकर पहुंचे ही थे कि घर पहुंचते ही जयनंदन ने दम तोड़ दिया। जयनंदन मूल रूप से झारखंड का रहने वाला था। वर्तमान में जयनंदन अंब के तहत पतेहड़ में मजदूरी का काम कर रहा था।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : माता-पिता ने खोया इकलौता सहारा, कमरे में मिली लाडले की देह
मामले की पुष्टि करते हुए SHO गौरव भारद्वाज ने कहा कि पुलिस टीम ने क्षेत्रीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है।