#हादसा

November 14, 2024

हिमाचल : पुशओं को चराने गई थी महिला, पहाड़ी से सिर पर गिरा पत्थर

शेयर करें:

चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में एक महिला की पहाड़ी से गिर रहे पत्थर की चपेट में आ गई है। हादसे में महिला की ने से मौत हो गई है। हादसे के वक्त महिला अपने गांव के पास लगते जंगल में मवेशियों को चरा रही थी।

मवेशी चराने गई थी महिला

बताया जा रहा है कि महिला की मौत सिर पर पत्थर से चोट लगने के कारण हुई है। मृतका की पहचान सुमित्रो (40) के रूप में हुई है- जो कि रजेरा पंचायत के थलोल गांव की रहने वाली थी। यह भी पढ़ें : संजौली मस्जिद मामले में सुनवाई आज, मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी की याचिका पर होगा फैसला

पहाड़ी से गिरा पत्थर

मिली जानकारी के अनुसार, सुमित्रो गांव के पास लगते जंगल में मवेशियों को चरा रही थी। इसी दौरान पहाड़ी से एक पत्थर गिरकर उसके सिर पर पड़ा। इस घटना में सुमित्रो गंभीर रूप से घायल हो गई।

सिर पर लगी चोट

सुमित्रो के चिल्लाने की आवाज सुनकर वहां आसपास अपने मवेशियों को चरा रहे अन्य लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि सुमित्रो गिरी हुई है और उसके पास पत्थर भी पड़ा हुआ है। तब तक मौके पर सुमित्रो के परिजन भी पहुंच गए। यह भी पढ़ें हिमाचल : काम के सिलसिले में निकला शख्स हुआ गायब, दर-दर भटक रहा परिवार

अस्पतल ले गए, लेकिन...

परिजनों और ग्रामीणों द्वारा सुमित्रो को इलाज के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। जहां उपचार के दौरन उसने दम तोड़ दिया। उधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की पुष्टि करते हुए SP कुल्लू अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस टीम ने परिजनों और मौके पर मौजूद लोगों के बयान कलमबद्ध कर लिए हैं। किसी ने भी मौत पर कोई संदेह जाहिर नहीं किया है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख