#हादसा

January 13, 2025

हिमाचल: डेढ़ साल बाद मिला जवान बेटा, वह भी निर्जिव; नशे ने छिना मां-बाप का सहारा

घुमारवीं बाजार में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी

शेयर करें:

30 year old youth body gandhi chowk bilaspur ghumarwin himachal

Bilaspur Crime बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश में संदिग्ध परिस्थितियों में हो रही मौत का सिलसिला लगातार जारी है। ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर से सामने आया है जहां घुमारवीं बाजार में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। अल सुबह बाजार में शव मिलने के कारण इलाके में सनसनी फैल गई है।

डेढ़ साल से नहीं गया था घर

बताया जा रहा है कि घुमारवीं का रहने वाला 32 वर्षीय युवक कुलविंदर धीमान पिछले करीब डेढ़ साल से अपने घर नहीं गया था। वहीं, अब वह बीच बाजार संदिग्ध अवस्था में पड़ा हुआ मिला है।

दुकानों के पीछे संदिग्ध अवस्था में पड़ा था

पुलिस रिपोर्ट्स के अनुसार, वीरवार सुबह घुमारवीं बाजार में गांधी चौक के पास कुछ लोगों ने वहां दुकानों के पीछे एक युवक को संदिग्ध अवस्था में पड़ा हुआ देखा। इसके बाद लोगों ने उसे जगाने की कोशिश की, मगर उसने कोई हलचल नहीं की। इसी बीच स्थानीय लोगों ने तुरंत इस बारे में पुलिस को सूचना दी। उधर, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर जमा हुई लोगों की भीड़ को हटाया और मृतक के परिजनों को सूचित किया।

भाई ने नहीं जताया किसी पर शक

इसके बाद मृतक के भाई ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की और पुलिस को बताया कि कुलविंदर करीब डेढ़ साल से घर नहीं आ रहा था। उसने किसी पर भी कोई शक नहीं जताया है। उधर, मामले में आगामी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।  मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने बताया कि युवक नशे का आदी था और इसके खिलाफ पुलिस थाना घुमारवीं में कई मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल, युवक की मौत के असली कारणों का पता नहीं चल पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।

यह भी पढ़ें: हिमाचल: खेतों में गई नानी और दोहती को लगा करंट, दोनों स्वर्ग सिधारी 

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख