#हादसा

November 21, 2024

हिमाचल : गहरी खाई में गिरी स्कूटी, परिवार ने खोया जवान बेटा, पसरा मातम

शेयर करें:

मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। जिले के छोआधार क्षेत्र में एक स्कूटी दुर्घटना का शिकार हो गई है। हादसे के वक्त स्कूटी पर दो लोग सवार थे। हादसे में स्कूटी के परखच्चे उड़ गए हैं।

युवक को मिली दर्दनाक मौत

हादसे में 26 वर्षीय स्कूटी चालक की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि, स्कूटी पर सवार दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : सरकारी स्कूल के शिक्षक ने किया सरेंडर, छात्राओं के साथ करता था नीचता

स्कूटी पर जा रहा था

मिली जानकारी के अनुसार, दोनों लोग स्कूटी पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। इसी दौरान छोआधार के पास स्कूटी चालक का स्कूटी से संतुलन बिगड़ गया और स्कूटी सड़क से 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई।

गहरी खाई में गिरी स्कूटी

हादसे में स्कूटी चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, पीछे बैठे दूसरा व्यक्ति बबलू राम घायल हो गया। मृतक की पहचान 26 वर्षीय चंदन लाल के रूप में हुई है- जो कि सोम नाचनी का रहने वाला था। यह भी पढ़ें : एक दोस्त ने कंबल से ढका मुंह, दूसरे ने बनाई वीडियो- जानें क्या हुआ PU में विकास के साथ? उधर, स्कूटी गिरने की आवाज सुनते ही मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों द्वारा तुरंत पुलिस को सूचित किया। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने लोगों की मदद से घायल और शव को खाई से बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया। साथ ही हादसे के बारे में दोनों के परिजनों को सूचित कर दिया। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल, हादसे के कारणों का पता नहीं चल पायाा है। पुलिस टीम द्वारा मामला दर्ज कर आगामी जांच की जा रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख