#हादसा

December 2, 2024

हिमाचल : सैर करने गए युवक को वाहन ने कुचला, मां-बाप से छिन गया इकलौता सहारा

शेयर करें:

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में अज्ञात वाहन द्वारा एक युवक को कुचलने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। जवान युवक की मौत को लेकर गुस्साए परिजनों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रोष प्रकट किया है। लोगों ने तुरंत आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है।

अज्ञात वाहन ने कुचला युवक

बताया जा रहा है कि पुलिस टीम ने CCTV के आधार पर तीन गाड़ियों को डिटेन कर लिया है। मगर अभी तक युवक को कुचलने वाले वाहन का पता नहीं चल पाया है। यह भी पढ़ें : हिमाचल में शहीद हुआ वीर जवान, एक साल के मासूम ने खोया पिता

घर के पास कर रहा था सैर

आपको बता दें कि 25 वर्षीय विशाल के साथ ये दर्दनाक हादसा डाकपत्थर रोड पर पेश आया है। विशाल खोडोंवाला कुम्हार मोहल्ले का रहने वाला था। बीती रात को विशाल अपने घर से खोडोंवाला पेट्रोल पंप वाली साइड घूमने (सैर) निकला था।

सड़क पर पड़ी मिली लाश

इसी दौरान रात करीब 10 बजे एक युवक ने उसे घायलअवस्था में पड़े हुए देखा। युवक ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पाया कि युवक की मौत हो गई थी। पुलिस टीम ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पांवटा साहिब अस्पताल भेज दिया। साथ ही मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। यह भी पढ़ें : हिमाचल : सिलेंडर में हुआ ब्लास्ट, सोया था पूरा परिवार- मलबे में दबी बच्ची

माता-पिता का था इकलौता सहारा

बताया जा रहा है कि विशाल चार बहनों का इकलौता भाई था। विशाल की अभी शादी भी नहीं हुई थी। जवान बेटे की मौत के बाद से माता-पिता पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। जबकि, पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। शुरुआती जांच में पाया गया है कि विशाल को किसी तेज रफ्तार ट्राले ने कुचल दिया। जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक वाहन समेत मौके स फरार हो गया। हालांकि, किसी ने भी ट्राले को कुचलते हुए नहीं देखा है। ऐसे में पुलिस टीम को अज्ञात वाहन की पहचान करने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। यह भी पढ़ें : हिमाचल के लोगों का पैसा डकार गया फर्जी बैंक, रातों-रात दफ्तर बंद कर हुआ गायब

गुस्साए परिजनों ने किया हंगामा

फिलहाल, पुलिस टीम द्वारा युवक को टक्कर मारने वाले वाहन की तलाशी की जा रही है। वहीं, हादसे के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ खूब विरोध प्रदर्शन किया। गुस्साए लोगों ने सड़क को जाम कर दिया और आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। लोगों का कहना है कि इस सड़क अक्सर तेज रफ्तार वाहनों के कारण हादसे पेश आते रहते हैं। बावजूद इसके प्रशासन की ओर से इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द प्रशासन द्वारा लापरवाही बरतने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई- तो वो उग्र आंदोलन करेंगे। यह भी पढ़ें : हिमाचल : हीरोपंती करना पड़ा महंगा, सड़क पर पलटी बाइक- 3 थे सवार

CCTV तलाश रही पुलिस

मामले की पुष्टि करते हुए SHO परुवाला थाना राजेश पॉल ने बताया कि पुलिस टीम घटनास्थल पर लगे CCTV खंगाल रही है ताकि आरोपी का पता लगाया जा सके। पुलिस टीम द्वारा तीन वाहनों को रात को ही डिटेन कर लिया गया है। पुलिस टीम मामले की गहनता से जांच कर रही है। हादसे की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। गुस्साई भीड़ ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और आरोपी ट्रक चालक की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख