#हादसा

September 17, 2024

हिमाचल: परिवार को अकेला छोड़ गया 25 वर्षीय युवक, दोस्तों के साथ आया था घूमने

शेयर करें:

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में हर साल लाखों पर्यटक घूमने के लिए आते हैं और सुनहरी यादों के साथ वापस लौट जाते हैं। लेकिन कई बार कुछ पर्यटकों के साथ पहाड़ी राज्य में हादसे भी हो जात हैं और कई बार तो इन हादसों में पर्यटकों की मौत तक हो जाती है। ऐसे में खुशियां मनाने आए वह पर्यटक अपने साथ जिंदगी भर का गम भी साथ ले जाते हैं। ऐसा ही कुछ हिमाचल के कुल्लू जिला में हुआ है।

कुल्लू में 25 वर्षीय युवक की मौत

हिमाचल के कुल्लू जिला में एक पर्यटक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। युवक मात्र 25 साल का था। युवक की मौत से जहां उसके परिवार को गहरा सदमा लगा है। वहीं उसके साथ घूमने आए अन्य युवक भी स्तब्ध हैं। उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा है कि उनके साथ घूमने आया उनका दोस्त अब इस दुनिया में नहीं है। यह भी पढ़ें: हिमाचल: कमरे में सो रहा हर्षित जोर से चिल्लाया, परिजन पहुंचे तो बेसुध पड़ा था

छह दोस्त आए थे हिमाचल घूमने

दरअस कुल्लू जिला में हिमाचल के पड़ोसी राज्य पंजाब के छह दोस्त घूमने के लिए आए हुए थे। इन सभी युवकों ने कुल्लू जिला की पार्वती वली के चोज इलाके में एक होम स्टे में कमरा लिया था और वहीं पर रूके हुए थे। इसी बीच अचानक इनमें से एक युवक की रात को तबीयत बिगड़ गई। युवक अपने बिस्तर पर छटपटाने लगा। जिसे देख कर अन्य युवक घबरा गए। यह भी पढ़ें: हिमाचल : आंगनबाड़ी केंद्रों में निकली भर्ती, जानिए कब होंगे साक्षात्कार

पंजाब का रहने वाला था युवक

दोस्तों ने अपने साथी को होम स्टे कर्मचारियों की मदद से अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। अस्पताल पहुंचने से पहले ही युवक की मौत हो गई थी। मृतक युवक की पहचान 25 वर्षीय वरुण शर्मा पुत्र अशोक शर्मा निवासी झुझार सिंह नगर, जिला रोपड़ पंजाब के रूप में हुई है। यह भी पढ़ें: प्रियंका के बाद सोनिया गांधी भी पहुंची हिमाचल, बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

कैसे हुई मौत, जल्द होगा खुलासा

युवक की मौत की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। मृतक युवक के परिजनों को भी मामले की जानकारी दे दी गई है। यह भी पढ़ें: झाड़ियों में पड़ी मिली महिला, कौन है, कहां से आई- कुछ नहीं चला पता मामले की पुष्टि करते हुए एसपी डॉ कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने बताया कि पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनांे को सौंप दिया है। युवक की मौत कैसे हुई, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख