शिमला। हिमाचल में तेज रफ्तार ने अब तक ना जाने कितने घरों के चिराग बुझा दिए हैं। आए दिन प्रदेश में सड़क हादसे हो रहे हैं। जिनमें कई लोगों की मौत हो रही है। ऐसा ही एक दर्दनाक सड़क हादसा हिमाचल की राजधानी शिमला में हुआ है। यहां एक बस और बाइक में आमने सामने हुई जोरदार टक्कर में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। युवक की मौत से उसके परिजनों को गहरा सदमा लगा है।
शिमला के दीदोघाटी में हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार राजधानी शिमला के बनुटी के पास ही एक एचआरटीसी की बस और बाइक में आमने सामने टक्कर हो गई। यह हादसा आज शुक्रवार को दीदघाटी में हुआ। इस हादसे में एक 24 साल के युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : NIT हमीरपुर में सहपाठी ने वीडियो कॉल कर छात्रा से की बदसलूकी, हुआ निष्कासित
एचआरटीसी बस और बाइक में हुई टक्कर
बताया जा रहा है कि आज शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे एचआरटीसी की एक बस डबोग से शिमला की तरफ आ रही थी। जैसे ही बस बनुुटी के पास पहुंची तो एक तेज रफ्तार बाइक सवार युवक सामने से आया और बस से टकरा गया। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार का हेल्मेट निकल कर दूर जा गिरा। जिसके चलते युवक के सिर पर गंभीर चोट लग गई।
यह भी पढ़ें: सुक्खू सरकार ने पहली तारीख को वेतन-पेंशन देने का कर लिया इंतजाम- एरियर भी मिलेगा!
खून से लाल हो गई सड़क
बताया जा रहा है कि युवक के सिर से इतना खून बह गया कि उसकी धारा दूर तक बहती चली गई और सड़क लाल हो गई। आनन फानन में घायल हुए युवक को उठाकर उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला पहुंचाया गया, जहां मौजूद चिकित्सकों ने युवक को मृतक घोषित कर दिया। हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : घर से पैसे कमाने आया था अनिल, परिजनों को मिली ऐसी खबर
24 साल के युवक की मौत
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। मृतक युवक की पहचान 24 वर्षीय प्रकाश निवासी दीदोघाटी शिमला के रूप में हुई है। युवक की मौत की खबर जैसे ही उसके परिजनों को मिली तो घर में मातम छा गया। परिजन अपनी सुधबुध खो बैठे। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: स्कूली छात्रा से गांव के ही व्यक्ति ने किया अनर्थ, पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज
पुलिस कर रही मामले की जांच
पुलिस के अनुसार यह हादसा तेज रफ्तार के चलते हुआ बताया जा रहा है। बस ने इस मामले में लोगों के बयान दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है।