#हादसा

October 27, 2024

हिमाचल: 22 साल के युवक पर गिर गई दीवार, मां-बाप को अकेला छोड़ गया बेटा

शेयर करें:

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में आए दिन हो रहे हादसों में कई लोगों की मौत हो रही है। कई परिवारों को यह हादसे कभी ना भूलने वाले गम दे जाते हैं। ऐसा ही एक हादसा हिमाचल के कांगड़ा जिला से सामने आया है। यहां एक युवक की दीवार के नीचे दबने से दर्दनाक मौत हो गई है। मृतक युवक की उम्र अभी मात्र 22 साल थी। युवक की मौत से उसके माता पिता को गहरा सदमा लगा है।

दीवार के नीचे दबने से युवक की मौत

यह हादसा कांगड़ा जिला के तहत आते पुलिस थाना फतेहपुर से सामने आया है। यहां एक परिवार पर उस समय दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, जब उन्हें खबर मिली कि उनके जवान बेटा दीवार के नीचे दब गया है। परिवार के लोग भी मौके पर पहुंचे और घायल बेटे को लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन उपचार के दौरान घावों का ताव ना सहते हुए युवक ने दम तोड़ दिया और परिवार की उम्मीदें टूट गईं। यह भी पढ़ें: हिमाचल पुलिस की वर्दी पर लगा दाग, महिला कांस्टेबल ने किया साथी पर केस

मजदूरी कर करता था परिवार की सहायता

इस हादसे में जान गंवाने वाले युवक की पहचान 22 वर्षीय नीरज कुमार निवासी बेगुनिया तहसील फतेहपुर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि नीरज निर्धन परिवार से संबंध रखता था। परिवार की आर्थिक रूप से मदद करने के लिए नीरज भी दिहाड़ी मजूदरी कर लेता था। इसी बीच नीरज को एक पुराने घर को उखाड़ने का काम मिला था। यह भी पढ़ें: हिमाचल में हॉस्टल की तीसरी मंजिल से गिरी छात्रा, परिजनों ने शक किया जाहिर

टांडा पहुंचने से पहले गई जान

नीरज और उसके 9 अन्य साथी जब पुराने घर को उखाड़ रहे थे, तभी एक दिवार अचानक से नीरज पर आ गिरी। जिससे नीरज उसके नीचे दब गया। उसके अन्य साथियों ने तुरंत ही उसे दीवार के नीचे से निकाला और स्थानीय अस्पताल फतेहपुर लेकर पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। लेकिन टांडा पहुंचने से पहले ही युवक की मौत हो गई। यह भी पढ़ें: हिमाचल : गहरी खाई में गिरी कार, एक साथ बुझे पांच घरों के चिराग

पुलिस कर रही मामले की जांच

युवक की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मृतक युवक के साथ काम कर रहे उसके साथियों के बयान भी दर्ज कर लिए हैं और आगामी कार्रवाई की जा रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख