#हादसा

November 28, 2024

हिमाचल : फोन पर बात कर रहा था युवक, हुआ कुछ ऐसा- थम गई सांसें

शेयर करें:

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी धर्मशाला से एक दुखद खबर सामने आया है। धर्मशाला के कोतवाली बाजार में एक 20 साल के युवक की मौत हो गई है। घटना के वक्त युवक फोन पर बात कर रहा था। युवक की मौत के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

20 साल के युवक की मौत

बताया जा रहा है युवक कोतवाली में रसोइए का काम करता था। कोतवाली बाजार मे युवक अपने चाचा के साथ रहता था। बेटे की मौत की खबर सुनने के बाद से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। यह भी पढ़ें : दवा नहीं जह.र- हिमाचल में बनीं बुखार, BP समेत 38 दवाओं के सैंपल फेल

फोन पर कर रहा था बात

मिली जानकारी के अनुसार, 20 वर्षीय बब्बू चौपाल कल अपने कमरे में बिस्तर पर बैठकर किसी से फोन पर बात कर रहा था। इसी बीच उसे अचानक चक्कर आया और उसका सिर ईंट की दीवार से टकरा गया। इस घटना में युवक बेसुध होकर गिर गया।

चाचा को अचेत पड़ा मिला

वहीं, बब्बू के चाचा रमेश ने देखा कि बब्बू अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था। उन्होंने ने उसे उठाने की कोशिश की, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। जिसके बाद रमेश उसे उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला में ले गया। जहां मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह भी पढ़ें : हिमाचल में नकली पति बन महिला को बनाया टारगेट- मांगे पैसे, बैंक पहुंची तो…

रसोइए का करता था काम

उधर, मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव का जोनल अस्पताल धर्मशाला में पोस्टमार्टम करवाया और फिर शव परिजनों के हवाले कर दिया। बब्बू मूल रूप से बिहार का रहने वाला था। वर्तमान में बब्बू कोतवाली बाजार में रसोइए का काम करता था। मामले की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीर बहादुर ने बताया कि पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मौत के असली कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख