#हादसा

June 22, 2024

हिमाचल: खड्ड में डूब गया 20 साल का युवक, दोस्त के साथ गया था घूमने

शेयर करें:

पालमपुर (कांगड़ा)। हिमाचल की खड्डें और नदियों अब तक कई लोगों की जिंदगी निगल चुकी हैं। ऐसा ही एक मामला हिमाचल के कांगड़ा जिला से सामने आया है। यहां एक युवक की खड्ड में डूबने से मौत हो गई है। यह युवक अपने एक अन्य साथी के साथ खड्ड की तरफ घूमने निकला था और फिर वहां पर खड्ड में उतर गया।

पालमपुर की न्यूगल खड्ड में हुआ हादसा

यह हादसा कांगड़ा जिला के पालमपुर के ऊपरी क्षेत्र में हुआ है। मृतक युवक की पहचान 20 वर्षीय नमन गुप्ता निवासी पालमपुर वार्ड संख्या दो के रूप् में हुई है। शुक्रवार शाम के समय यह युवक नमन अपने एक अन्य साथी के साथ घूमते हुए न्यूगल खड्ड के ऊपरी क्षेत्र में पहुंच गया। यहां काफी ऊंचाई से गिर रहे झरने के पास ही युवक खड्ड में उतर गया।

पैर फिसलन से खड्ड में गिरा था युवक

इसी बीच अचानक से उसका पैर फिसला और गहरे पानी में जा गिरा। गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। साथी के चिल्लाने की आवाज सुन कर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी। युवक का शव गहरे पानी में फंस गया था। जिसे निकालने के लिए पुलिस को एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाना पड़ा।

पुलिस कर रही मामले की जांच

तहसीलदार पालमपुर साजन बग्गा ने बताया कि दमकल तथा पुलिस कर्मचारी गहरे पानी में फंसे शव को निकलने का प्रयास किए लेकिन सफल नहीं हुए। ऐसे में एसडीआरएफ टीम की मदद ली गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। वहीं मामले में आगामी जांच शुरू कर दी है।

हिमाचल से जुड़ी इन दो खबरों को भी पढ़ें

खड्ड में गिरी कार, आइटीबीपी जवान की मौत
राजधानी शिमला के रामपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में आईटीबीपी के जवान की मौत हो गई है। यह हादसा शुक्रवार शनिवार की रात करीब 10 बजे रामपुर के नगोली में मिक्सचर प्लांट के पास हुआ है। इस हादसे में एक अन्य व्यक्ति भी घायल हुआ है। हादसे के समय आईटीबीपी जवान अपने कैंप की तरफ जा रहा था। इसी दौरान वह हादसे का शिकार हो गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
रावी नदी में थार गिरी, दो युवकों की दर्दनाक मौत, एक जिंदगी के लिए लड़ रहा जंग
हिमाचल के चंबा जिला में बीती आधी रात को एक थार गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार में सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं एक अन्य युवक गंभीर रूप् से घायल हो गया। यह हादसा कैसे हुआ इसका तो अभी तक खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन हादसे ने दो घरों के चिराग हमेशा हमेशा के लिए बुझा दिए हैं। हादसे के बाद मृतकों के गांव में मातम छाया हुआ है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पेज पर वापस जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख