#हादसा

September 5, 2024

हिमाचल : माता-पिता ने खोया इकलौता बेटा, घर में बिजली का काम कर रहा था निखिल

शेयर करें:

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमरीपुर जिला में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई है। युवक के साथ यह हादसा उसके घर पर ही हुआ है। मृतक की पहचान 18 वर्षीय निखिल कुमार के रूप में हुई है- जो कि संगरोह का रहने वाला है।

ITI द्वितीय वर्ष का प्रशिक्षु था निखिल

बताया जा रहा है निखिल ITI द्वितीय वर्ष का प्रशिक्षु था। निखिल अपने माता-पिता का अकेला बेटा था। निखिल की एक बहन है- जो कि जमा एक कक्षा में पढ़ती है। यह भी पढ़ें: हिमाचल : साथी के साथ बाजार गया था बाबू राम, कार से टकराई बाइक

लगा बिजली का जोरदार झटका

जानकारी के अनुसार, निखिल शाम के समय घर पर बिजली का काम कर रहा था। इसी दौरान उसे बिजली का जोरदार झटका लग गया। जिसके कारण वो अपने आंगन में रखी ईंट-पत्थरों पर गिर गया। परिजनों द्वारा उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी। अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। युवक की मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।

हिमाचल से जुड़ी यह दो खबरें भी पढ़ें:

बीच सड़क पलटी पिकअप, 6 महिलाएं थी सवार

किन्नौर जिले के पूह के पास एक पिकअप जीप हादसे का शिकार हो गई। हादसे के वक्त पिकअप में चालक के अलावा 6 महिलाएं सवार थीं। हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई है। जबकि, चालक समेत 3 अन्य महिलाएं गंभीर रूप से घायल हुए हैं। तीनों मृतक महिलाएं पूह की रहने वाली थी। हादसे के वक्त ये लोग किसी काम के सिलसिले में जा रहे थे। हादसा वीरवार सुबह करीब 7.30 बजे पेश आया है। दीपक पिकअप गाड़ी नंबर HP67-3488 में मनरेगा के कार्य की बजरी लोड करके गांधी ग्राउंड पूह की... पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

स्कूटी में तेल डलवाने निकली थी पूनम, मिली दर्दनाक मौत

यह दर्दनाक हादसा ऊना जिले में पेश आया है। यहां मैहतपुर नगर में स्कूटी में तेल डलवाने जा रही महिला गाड़ी की चपेट में आ गई है। हादसे में महिला की मौत हो गई है। मृतका की पहचान 35 वर्षीय पूनम बाली के रूप में हुई है- जो कि कलसेहड़ा की रहने वाली थी। पूनम अपनी स्कूटी में तेल डलवाने के लिए घर से निकली थी। इसी बीच ओद्योगिक क्षेत्र के पास सड़क किनारे खड़ी एक थार के चालक ने अचानक थार की खिड़की खोल दी। पूनम की स्कूटी थार से टकरा गई और सड़क के बीच डिवाइडर पर... पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख