#हादसा
January 13, 2025
हिमाचल: मां-बाप से छिन गया लाडला बेटा, एयर गन से खेल रहा था मासूम भूपेश
कुल्लू में एयर गन से खेलते हुए 11 साल के बच्चे की मौत, पूरे इलाके में मातम
शेयर करें:
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां बंजार क्षेत्र में एयर गन से खेलते-खेलते 11 साल के एक मासूम बच्चे की मौत हो गई है। एयर गन के कारण किसी बच्चे की मौत होने का यह क्षेत्र में पहला मामला है। बच्चे की मौत के बाद से माता-पिता बेसुध हो गए हैं और पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है।
एयर गन से खेल रहा था बच्चा
बताया जा रहा है कि बच्चे को जब एयर गन से चोट आई तो उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, मगर उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर अस्पताल भेज दिया है। साथ ही मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है।अस्पताल ले जाते रास्ते में तोड़ा दम
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह बंजार के हुरला गांव के रहने वाले घनश्याम सिंह का बेटा भुपेश अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। इसी दौरान एयर गन से खेलते-खेलते उसके गले में चोट आ गई।
अस्पताल पहुंचाया किशोर पर हो चुकी थी मौत
इसके बाद आनन-फानन में वहां मौजूद बच्चे उसे उठाकर सड़क तक लाए। फिर एक निजी वाहन के माध्यम से उसे बंजार अस्पताल पहुंचाया गया, जहां मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस कर रही मामले की जांच वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में ले लिया। इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए बच्चे के शव को बंजार अस्पताल से नेरचौक मेडिकल कॉलेज भेजा दिया गया। एसएचओ बंजार रामलाल ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: 9वीं की छात्रा को चार युवकों ने किया अगवा, मुंह-आंखों पर बांधी पट्टी; फिर…
पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि मृतक बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए नेरचौक मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।