#हादसा

June 6, 2025

हिमाचल में कुदरत का कहर : आसमानी बिजली गिरने से 11 बेजुबानों की थमी सांसें, परिवार से छिन गई रोजी-रोटी

कुछ दिन पहले ही भैंसे लेकर हिमाचल आया था व्यक्ति

शेयर करें:

Churah Sky Lightning

चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में एक दुखद घटना पेश आई है। यहां चुराह उपमंडल के चांजू क्षेत्र में आसमानी बिजली गिरी है। इस घटना में एक ही परिवार की 11 भैंसों की मौके पर मौत हो गई है।

हिमाचल में कुदरत का कहर

इस दुखद घटना में पीड़ित को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। गनीमत है कि परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित हैं। मगर 11 बेजुबानों की मौत के बाद पूरे गांव में माहौल गमगीन बना हुआ है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल इंजीनियर केस : पहले दोस्त, अब उसकी गर्लफ्रेंड अरेस्ट- सड़क किनारे तड़पता फेंका था जितेंद्र

अचानक गिरी आसमानी बिजली

मिली जानकारी के अनुसार, घटना बुधवार देर शाम करीब 6 बजे की चांजू क्षेत्र स्थित की पखारा धार की है। शाम के समय अचानक मौसम खराब हो गया और आसमान में जोर से बिजली कड़कने लगी। इसी दौरान अचानक आसमानी बिजली धार में चर रही भैंसों पर गिर गई।

11 बेजुानों की मौत

इस घटना में 11 भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई। पीड़ित शरीफ अली ने बताया कि वो हाल ही में पंजाब से अपनी भैंसों को लेकर पखार धार गांव में आया था। बुधवार शाम को उसने अपनी भैंसों को पखारा धार में चरने के लिए छोड़ा हुआ था। इसी दौरान यह घटना घट गई और 11 भैंसों की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने गया था युवक, खड्ड में उतरा नहाने- पानी में लगा बिजली का झटका

परिवार से छिन गई रोजी-रोटी

शरीफ अली ने बताया कि घर के खर्चे वह भैंसों का दूध बेचकर करता था। मगर अब भैंसों की मौत के बाद रोजी-रोटी छिन गई है। अब घर का खर्च चलाना मुश्किल हो जाएगा। इस घटना में उसे लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।

 

जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत देहरा के प्रधान चैन लाल ने बताया कि घटना के बारे में राजस्व विभाग को सूचित कर दिया है। प्रभावित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की जाएगी ताकि वो अपने परिवार का पालन-पोषण कर सके।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख