कुल्लू। हिमाचल में अपराधिक मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इन मामलों में युवतियों के शारीरिक शोषण की घटनाएं भी आए दिन सामने आ रही हैं। ऐसा ही एक मामला हिमाचल के कुल्लू जिला से सामने आया है। यहां एक युवक ने पहले एक नाबालिग लड़की के साथ दोस्ती की और उसे धोखे से नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म कर डाला। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
कुल्लू जिला से सामने आया मामला
मिली जानकारी के अनुसार कुल्लू जिला में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। किशोरी के साथ दुष्कर्म का खुलासा तब हुआ जब किशोरी ने अपनी कलाई काट कर आत्महत्या करने का प्रयास किया। मामले की सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन को दी गई। जब चाइल्ड हेल्पलाइन ने नाबालिग से काउंसिलिंग की तो किशोरी ने मामले में बड़ा खुलासा किया।
पीड़िता ने कलाई काट किया आत्महत्या का प्रयास
दरअसल बीते रोज जब पीड़िता अपने घर पर मौजूद थी, उसी दौरान उसने अपनी कलाई काट कर आत्महत्या करने की कोशिश की। आत्महत्या करने की कोशिश करते पीड़िता को उसकी बहन ने देख लिया और मामले की सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन को दी। चाइल्ड हेल्पलाइन काऊंसलर से काऊंसलिंग के बाद पीड़िता ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी।
युवक ने नशा देकर लूटी थी किशोरी की आवरु
मामले में बड़ा खुलासा करते हुए लड़की ने बताया कि नग्गर से सटे गांव के एक लड़के चंदन से करीब दो माह पहले उसकी दोस्ती हुई थी। वह अकसर उससे बातचीत करती थी। इसी बीच चंदन ने उसे नशा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जिससे आहत होकर उसने जान देने का प्रयास किया। अखाड़ा बाजार निवासी रीनू महाजन ने पुलिस थाना में मामले की शिकायत दर्ज करवाई।
चाइल्ड वेल्फेयर की शिकायत पर मामला दर्ज
रीनू मौजूदा दौर में चाइल्ड वैल्फेयर कमेटी की सदस्य हैं। वहीं शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 और पोक्सो एक्ट की धारा 4 के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने बताया कि पुलिस ने मामल दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।