शिमला। हिमाचल प्रदेश से अयोध्या में रामलला के दर्शन करने जाने वाले भक्तों के लिए राहत भरी खबर है। हिमाचल पथ परिवहन निगम अयोध्या के लिए एचआरटीसी बस सेवा शुरू करने वाला है। इसके लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मंजूरी दे दी है। हालांकि अभी तक सिर्फ तीन रूटों को ही मंजूरी मिली है। जिसमें शिमलाए हमीरपुर और ऊना से अयोध्या के लिए बस सेवा शुरू की जाएगी।
यूपी सरकार ने तीन रूटों को दी मंजूरी
बता दें कि यूपी की योगी सरकार ने पहले चरण में तीन रूटों को मंजूरी प्रदान की है। दूसरे चरण में तीन अन्य रूटों को मंजूरी मिलने के बाद एचआरटीसी नालागढ़ मनाली और धर्मशाला से भी बस सेवा शुरू कर देगा। हिमाचल से सीधे अयोध्या के लिए बस सेवा शुरू होने से प्रदेश की जनता को अयोध्या में श्री रामलला के दर्शन करने जाने में सुविधा मिलेगी।
एचआरटीसी ने तैयार किया टाइम टेबल
एचआरटीसी की मानें तो यूपी सरकार से मंजूरी मिलने के बाद हिमाचल पथ परिवहन निगम ने शिमला, हमीरपुर और ऊना से बसों का टाइम टेबल भी तैयार कर लिया है। एचआरटीसी बीएस-6 सीरिज की नई बसों को अयोध्या के लिए चलाएगा। शिमला से अयोध्या तक की दूरी 1124 किलोमीटर है। शिमला से दिल्ली 392 किलोमीटर और दिल्ली से अयोध्या जी 732 किलोमीटर का सफर है।
दो एक्सप्रेस वे से होकर चलाई जाएंगी बसें
एचआरटीसी प्रबंधन के अनुसार दिल्ली से अयोध्या तक बसें दो एक्सप्रेस-वे से होकर चलाई जाएंगी। दिल्ली से निगम की बसें यमुना और आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे से होकर अयोध्या पहुंचेंगी। वहां पार्किंग, यात्रियों के लिए जन सुविधाओं, डीजल भरवाने, खाने-पीने के लिए ढाबे चिह्नित कर दिए हैं।
जानकारी देते हुए एचआरटीसी महाप्रबंधक पंकज सिंघल ने बताया कि अयोध्या के लिए तीन रूटों को उत्तर प्रदेश सरकार से मंजूरी मिल गई है। शिमला, हमीरपुर और ऊना से बसों का संचालन शुरू करने की सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं। धार्मिक सर्किट योजना के तहत जल्द ही अयोध्या के लिए बस सेवा शुरू कर दी जाएगी।