Tuesday, October 8, 2024
spot_img
Homeहादसाहिमाचल: माता-पिता को अकेला छोड़ गया जवान बेटा, करंट लगने से गई...

हिमाचल: माता-पिता को अकेला छोड़ गया जवान बेटा, करंट लगने से गई जान

सोलन। हिमाचल में आए दिन हो रहे हादसों में कई युवाओं की मौत हो रही है। ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा हिमाचल के सोलन जिला में हुआ है। इस हादसे में माता-पिता ने अपना जवान बेटा खो दिया है। बेटा कंपनी में काम कर अपने माता पिता की आर्थिकी बढ़ाने में मदद कर रहा था, लेकिन इसी बीच हुए एक हादसे ने उनसे जवान बेटा छीन लिया।

24 साल के युवक की मौत से सहमे माता-पिता

मिली जानकारी के अनुसार सोलन जिला के औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ में एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई है। युवक थाना नालागढ़ के तहत पंजैहरा स्थित एक उद्योग में काम करता था।

यह भी पढ़ें: दंपत्ति ने एक साथ छोड़ी दुनिया, पत्नी के निधन के चंद घंटों बाद पति ने तोड़ा दम

यहीं पर काम करते युवक को अचानक करंट लग गया। जिससे युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान 24 वर्षीय शरणजीत पुत्र गुरनाम सिंह निवासी कटीरडू माजरा तहसील नालागढ़ जिला सोलन के रूप में हुई है।

काम करते लगा करंट

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। वहीं युवक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। बताया जा रहा है कि युवक कंपनी में कांट्रेक्ट के तहत कार्यरत था। बीते रोज शनिवार को वह रोजाना की ही तरह अपनी ड्यूटी पर तैनात था। इसी दौरान अचानक से उसे करंट लग गया।

अस्पताल पहुंचाने से पहले हो गई मौत

युवक के साथ काम कर रहे अन्य साथियों ने तुरंत ही करंट से झुलसे युवक को इलाज के लिए नालागढ़ अस्पताल पहुंचाया। जहां मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: बाइक लेकर घर से निकाला था 26 वर्षीय विशाल, झाड़ियों में मिली देह

मामले की पुष्टि करते हुए DSP नालागढ़ फिरोज खान ने बताया कि पुलिस ने कंपनी प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन की जा रही है कि किसकी लापरवाही से यह हादसा हुआ।

पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments