कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों का दौर लगातार जारी है। हर दिन प्रदेश भर में ऐसे दर्दनाक सड़क हादसे पेश आ रहे हैं, जिनमें कई लोगों की मौत हो रही है। ज्यादातर सड़क हादसे वाहन चालक की लापरवाही और तेज रफ्तारी के कारण होते हैं। ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में पेश आया है।
पैदल जा रही थी महिला
यहां एक तेज रफ्तार बाइक चालक ने पैदल जा रही महिला को जोरदार टक्कर मार दी है। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
तेज रफ्तार बाइक से मारी टक्कर
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जिला कांगड़ा के गांव बणी-डांगड़ा मार्ग पर मट उमरा बणी की रहने वाली प्रवीण कुमार अपने घर के पास से पैदल जा रही थी। इसी दौरान एक तेज रफ्तार बाइक चालक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गई।
यह भी पढ़ें : हिमाचल घूमने आई लड़की को शख्स ने फांसा, अब बोल रहा शादीशुदा हूं
अस्पताल ले जाते रास्ते में
इसके बाद वहां मौजूद स्थानीय लोग तुरंत महिला को उठाकर उपचार के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज ले गए। मगर अस्पताल पहुंचने से पहले ही महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: घर को बना रखा था चरस का गोदाम, बड़ी खेप के साथ नगदी भी मिली
वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने महिला के शव को कब्जे में लेकर टांडा मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस द्वारा मृतका के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है।
बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज
मामले की पुष्टि करते हुए रक्कड़ पुलिस थाना के प्रभारी गुरदेव सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने बाइक चालक सुरजीत कुमार निवासी बलदोह के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद महिला का शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा।